मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया बड़ा एलान : डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी की मांग पर : गढ़शंकर के नवांशहर के साथ लगते गांव जिला शहीद भगत सिंह नगर के साथ जोड़े जाएगे, गढ़शंकर में बनेगा वाईपास

by

एसवाईएल को वाईएसएल में बदल कर यमुना को सतुलज से लिंक कर पानी सतलुज में छोड़ा जाए : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान
चिट्टी वेई के पानी को स्वच्छ बनाने के लिए बिस्त दोआब नहर के चार जगहों से 700 क्युसिक पानी छोड़ा जाएगा
गढ़शंकर। एसवाईएल को नाम बदल कर अब वाईएसएल किया जा सकता है। सतलुज ब्यास जमुना लिंक को यमुना सतलुज लिंक किया जाए। क्योंकि जब पंजाब हरियाणा एक थे तो युमना पंजाब का हिस्सा थी। अव पंजाब हरियाणा अलग होने पर भी यमुना में पंजाब का हिस्सा क्यों नहीं हो सकता। यह शब्द गांव सिंबली में विस्त दोआब नहर से ड्रैनज में पानी डालकर चिट्टी वेई में तक पुहंचाने के 119 करोड़ के प्रौजेकट का नींव पत्थर रखने के बाद आयोजित समागम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहे।
उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर के साथ मीटिंग में दौरान बात हुई तो उन्होंने कहा कि सुप्रीम र्कोट का फैसला आया है वह दिखाए तो मैने कहा कि सुप्रीम र्कोट ने कहा कि फैसला माने या फिर कोई और समाधान निकाले तो मैने कहा कि और समाधान है एसवाईएल को थोड़ा बदल कर वाईएसएल कर दें और समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैने उन्हें कहा कि आप मेरे साथ हैलीकाप्टर में चले श्री अनंदपुर साहिब से फाजिलका तक अगर सतलुज कहंी दरिया नजर आए तो बताना वह तो नाला बन चुका है। पानी तो हमारे पास ही नहीं है। यमुना को गुजरात की शारदा नदी के साथ जोड़ा जा सकता तो यमुना को सतलुज के साथ क्यों नहीं जोड़ा जा सकता। उन्होंने डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी की मांग पर गढ़शंकर में वाईपास बनाने के प्रौजेकट को मंजूरी देने और नवांशहर के साथ लगते गढ़शंकर के सभी गावों में जिला शहीद भगत सिंह नगर में शामिल करने की भी घोषणा करते हुए कहा कि अन्य सभी गढ़शंकर के काम किए जाएगे।
उन्होंने कहा संत बाबा बलवीर सिंह सीचेवाल ने वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अहम काम किए है और आज यह काम भी इनके कहने पर शुरू हुया है। हमने बाबा जी को राज्य सभा सदस्य बनाया लेकिन कभी इन पर प्रोटोकोल नहीं थोपा। जो इनके दिल में है वह बात करे, क्योंकि इन्होंने ने सच्च बोलना होता है। संत बाबा बलवीर सिंह दुारा राज्य सभा कहा था कि ना मुझे हिंदी आती ना अंग्रेजी जो भी राज्य सभा की कारवाई लिखी आती वह पंजाबी मेंनहीं होती मुझे तो पंजाबी आती है। इनके दुारा अवाज उठाने के बाद अव राज्य सभा की कारवाई अव हिंदी अंग्रेजी के साथ पंजाबी में भी लिखी आती है। उन्होंने कहा कि बिस्त दोआब नहर से ड्रेनज में सिंबली से 200 क्युसिक,पंजौड़ा से 200, नसराला से 200 व अलावलपुर से 100 क्युसिक पानी छोड़ा जाएगा और यह पानी जाकर चिट्टी वेई के पानी को स्वच्छ करेगा। उन्होंने कहा कि नहरी पानी का सिंचाई के लिए पंजाब में 33 प्रतिशत उपयोग किया जाता जबकि राजस्थान में करीव 65 प्रतिशत उपयोग किया जाता है। अगर हम 50 प्रतिशत भी नहरों का पानी उपयोग करने का प्रबंध कर ले तो चार लाख टियुबवैल कम हो जाएगे। जिससे धरती के नीचे के पानी को बचा सकेगे और इनके बंद होने से खजाने में पैसे आएगे और उसे विकास कार्य में खर्च किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की काफी सकीमें है जिस तहत 80 से 90 प्रतिशत केंद्र ने और 10 से 20 प्रतिशत पंजाब सरकार डालना होता है लेकिन पिछली सरकारों के समय पंजाब का हिस्सा ना डालने के कारण यह करोड़ो रूपए हर वर्ष वापिस हो जाते थे। लेकिन हम इसमें पूरा हिस्सा डालकर पैसे का उपयोग कर रहे है। गावों में टैल तक पानी पहुंचाने के लिए 90 प्रतिशत केंद्र सरकार देती है तो 10 प्रतिशत पंचायतों को देना होता था लेकिन पंचायतों के पास इस तरह दस प्रतिशत डालने के फंड ना होने के कारण यह सकीम लागू नहीं होती थी लेकिन हमने फैसला कर लिया कि दस पंचायतों की जगह सरकार देगी।
उन्होंने कहा कि सरकार तुहाडे दरबार प्रोग्राम तहत सभी डीसी को आर्डर कर दिए गए है हर सप्ताह में दो दिन गावों में जाए , सभी अफसरों को साथ लेकर विधायक को साथ बैठाए और लोगो के सभी काम वहीं करे। कैबिनट मीटिंगज भी लोगो के वीच होगी। उन्होंने कहा कि हमने पहली बार अपने मैनीफैसटों में हवा, पानी और धरती को स्वच्छ बनाने की बात रखी आज तक किसी भी पार्टी ने इन्हें कभी अहमियत नहीं दी। शिक्षा व सेहत भी कभी कियी पार्टी का मुद्दा नहीं रहा। लेकिन हमने इन बातों पर फोकस किया। इनके लिए ग्रांटस जारी की और इन पर काम किया। उन्होंने कहा कि मेरे से सुना कभी कि खजाना खाली है यी लोग हमेशा एक ही बात कहते थे खजाना खाली है। खजाना कभी खाली नहीं होता, हमने तो सिर्फ खजाने में होने वाली लीकेज को बंद किया। उन्होंने कहा कि यहां कई बुर्जग मेरे दादा जी की उम्र के है लेकिन आप की आखें बंद होने से पहले पंजाब को पटड़ पर लाया हुया दिखा दूंगा। इस दौरान राज्य सभा सदस्य संत बाबा बलवीर सिंह सीचेंवाल ने इस प्रौजेकट के लिए राशि जारी करने का अभार प्रकट किया । इस दौरान डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी, कैबिनट मंत्री ब्रहम शंकर जिंपा, राज्य सभा सदस्य संत बाबा बलवीर सिंह सीचेंवाल, जिला योजना र्बोड के सतनाम सिंह जलालपुर,नवांशहर हलका के इंचार्ज ललित मोहन पाठक, डिप्टी सपीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी, जिलाधीश कोमल मित्तल, एसएसपी सरताज सिंह चाहल, बीडीपीओ मनजिंदर कौर सहित तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
सुखबीर सिंह बादल पर किया जमकर कटाक्ष : हमने दफतरों का समय सात से दो वजे तक कर दिया ताकि लोग सवेरे सवेरे काम अपना निपटा कर घर समय पर वापिस आ जाए और कर्मचारी भी बच्चों के स्कूल से वापिस आने से पहले घर पहुंच जाए लेकिन बादल कहदा को माताओं बहनों को साढ़े दो वजे उठना पैना, मेनै कहा कि बादल साहिब साढ़े दो नहीं ढाई हुंदा, ओदा इह दो वजे ता उठदे ने उस टाइम दफतार बंद हो जाया करने इना नूं ऐवे लगनां जिवे पंजाब च कर्फूयों लगया होवे।
पत्रकारों से वचते रहे मुख्यमंत्री : जालंधर लोक सभा उपचुनाव का डर इतना कि पत्रकारों को मुख्यमंत्री के पास तो क्या नींव पत्थर वाली जगह पर भी जाने नहीं दिया गया। ताकि कोई कैबिनट मंत्री कटारू चक व लुधियाना में पत्रकार पर किए दर्ज मामले पर स्वाल ना कर सके। सिर्फ मंच के साहमने अन्य आम लोगो के लिए बैठने का प्रबंध था वहीं तक पत्रकारों को जाने दिया। हालांकि मुख्यमंत्री मंच से कहते रहे आम लोग भी मुझे किसी भी समय मिल सकते। कुछ लोग पंडाल में बैठे आपस में बातें कर रहे थे मुख्यमंत्री तक फोटो खिंचवाने के लिए उनके निकट कैसे पहुंचे। लेकिन तव तक मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर में स्वार हो चुके थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ਪੀਐਸਐਮਐਸਯੂ ਵਲੋਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਖਜਾਨਾ ਦਫ਼ਤਰ ਦੇ ਬਾਹਰ ਧਰਨਾ ਦੇ ਕੇ ਸਰਕਾਰ ਖਿਲਾਫ਼ ਕੀਤੀ ਗਈ ਨਾਅਰੇਬਾਜ਼ੀ

08 ਤੋਂ 17 ਅਕਤੂਬਰ ਤੱਕ ਕਲਮ ਛੋੜ ਹੜਤਾਲ ਜਾਰੀ ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ, 11 ਅਕਤੂਬਰ- ਮਾਨਯੋਗ ਸੂਬਾ ਕਮੇਟੀ ਪੀ ਐਸ ਐਮ ਐਸ ਯੂ ਵੱਲੋਂ ਲਏ ਗਏ ਫੈਸਲੇ ਅਨੁਸਾਰ ਮਿਤੀ 08.10.2021 ਤੋਂ 17.10.2021 ਤੱਕ ਕਲਮ ਛੋੜ, ਕੰਪਿਊਟਰ ਬੰਦ,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सफाई कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मिलें बेहतर सुविधाएं : अंजना पंवार

सफाई कर्मचारी तथा उनके आश्रितों के लिए चलाए गए प्रकल्पों की समीक्षा की धर्मशाला, 22 फरवरी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार की अध्यक्षता में वीरवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में सफाई...
article-image
पंजाब

ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग की लापरवाही व ढिलाई के कारण विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा : पंकज कृपाल

गढ़शंकर :  एडवोकेट पंकज कृपाल ने आज प्रैस से भेंट में बताया कि सांसद मनीष तिवारी के अथक प्रयासों से बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब मार्ग के लिए पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा अगस्त, 2021 में पीडब्ल्यूडी...
article-image
पंजाब

20 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाली महिला को विजीलैंस ने किया गिरफ़्तार : शादी का विवाद निपटाने के बदले रिश्वत की मांग कर रही थी

    पठानकोट  : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी चलाए अभियान के दौरान महिला मनमीत कौर निवासी गांव भोलापुर, बमियाल जिला पठानकोट को 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में...
Translate »
error: Content is protected !!