गढ़शंकर: कानूनी सेवाए अथारिटी होशियारपुर के चैयरमेन कम जिला सैशन न्यायधीश के अमरजोत भट्टी के निर्देशों पर एडवोकेट पवन कुमार, मलकियत सिंह सीकरी व पीएलवी नरिंद्र कुमार पम्मा दुारा जूम एप के मध्याम से बैवीनार सैमीनार का आयोजन किया गया। बैवीनार का शुभांरंभ एडवोकेट मलकियत सिंह सीकरी दुारा जिला कानूनी सेवाएं दुारा दी जाती मुफत कानूनी सेवाएं लेने के योगय व्यक्तियों के बारे में विस्थार से बताया। जिसके बाद सीजेएम कम सचिव अपराजिता जोशी ने समय समय पर लगने वाली लोक अदालतों के बारे में जानकारी देते हुए लोगो को इन अदालतों का फायदा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी मुफत काूननी सलाह मशविरा लेने के लिए उपमंडल या होशियारपुर कार्यालय में संपर्क करें। इस समय सांझ केंद्र इंचार्ज सुखविंदर सिंह, हैंड कांसटेवल प्रभजोत सिंह, सुमीत कुमार, संदीप कौर, प्रवीन आदि मौजूद थे।
मुफत काूननी सलाह मशविरा लेने के लिए उपमंडल या होशियारपुर कार्यालय में संपर्क करे : सीजेएम जोशी
May 25, 2021