गढ़शंकर, 28 सितम्बर : शहीद भगत सिंह के 116वें जन्म दिवस के अवसर पर तथा मेरी माटी मेरा देश मुहिम तहत आज सरकारी हाई स्कूलडघाम में विद्यार्थियों के विभिन्न प्रकार के मुकाबले करवाए गए। इस मौके संबोधित करते मा. हरदीप कुमार ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर तथा देश की आजादी में डाले गए योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बच्चों के पेंटिंग, सुंदर लेखनी, कविता उच्चारण, भाषण आदि के मुकाबले करवाए गए। इस अवसर पर बच्चों को शपथ भी ग्रहण करवाई गई। आज करवाई गई गतिविधियों से विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया तथा देश की संस्कृति से जुड़ने का और जानने का आनंद उठाया। इस अवसर पर मा. हरदीप कुमार के अलावा अध्यापकगण जितेंद्र कुमार, ज्योतिका लद्धड़, वरिंदर कौर, अंशु राणा, ज्योति शर्मा आदि व समूह विद्यार्थी उपस्थित थे।