होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : थाना माहिलपुर से प्राप्त जानकारी मुताबिक एक युवक ने अपनी मंगेतर, जिसे उसने 26-27 लाख रुपए खर्च करके कनाडा भेजा परंतु मंगेतर द्वारा उसे विदेश न बुलाए जाने पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार थाना प्रमुख गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि कुलविंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी सैलां कलां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बड़े बेटे करणवीर सिंह उम्र करीब 24 साल की सगाई 15.05.2022 को कस्बा टांडा, जिला होशियारपुर में नवजोत कौर पुत्री बलविंदर सिंह निवासी बुर्ज अराईया, थाना किला लाल सिंह, जिला बटाला के साथ हुई थी। इस सगाई का सारा खर्च करीब 50,000 रुपए मैंने किया था और यह रिश्ता लखविंदर सिंह और उसकी पत्नी बेवी निवासी जुहरा, थाना भोगपुर, जिला जालंधर देहात ने बिचौलिया बनकर तय करवाया था। उन्होंने बताया कि नवजोत कौर ने आईलेट्स की हुई थी, जिसमें 6.5 बैंड थे, हमारा उनसे मौखिक समझौता हुआ था कि लड़की नवजोत कौर विदेश कनाडा जाएगी और आपके बेटे करणवीर सिंह को भी कनाडा ले जाएगी। उन्होंने बताया कि लड़की नवजोत कौर को विदेश कनाडा भेजने में हमारा करीब 26-27 लाख रुपए खर्च हुआ था। न तो उसका बेटा विदेश गया और न ही उन्होंने उसके पैसे वापस किए। जिस पर उसका बेटा हॉस्टल में रहने लगा और 19/20 जून की रात को उसने कोई जहरीली चीज खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके बेटे ने नवजोत कौर पुत्री बलविंदर सिंह, पब्जोत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, बलविंदर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, राजविंदर कौर पत्नी बलविंदर सिंह निवासी बुर्ज अराईया, थाना किला लाल सिंह, जिला बटाला, लखविंदर सिंह व उसकी पत्नी बेवी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।