गढ़शंकर: गांव पिपलीवाल में ग्राम पंचायत दुारा स्वर्गीय चौधरी भगत राम चौहान व शहीद सुनील कुमार जस्सी को समर्पित करवाए जा रहे बालीवाल टूर्नामैंट का उदघाटन ओबीसी सैल काग्रेस पंजाब के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार ने किया और कहा कि ग्राम पंचायत दुारा यह टूर्नामैंट करवाना सराहनीय काम है। युवाओं को खेलों से जोडऩे के लिए हर गांव में टूर्नामैंट आयोजित करवाने चाहिए। युवा खेलों से जुड़ कर मानसिक व शरीरक तौर पर तंदरूसत होकर सैना व पुलिस में भर्ती होने के काबिल बनते है। जिससे देश व समाज की सेवा कर ईलाके व अपने माता पिता का नाम रौशन कर सकते है। उकत टूर्नामैट में पंजाब के ईलावा हिमाचल प्रदेश व हरियाणा से आई टीमें भी हिस्सा लेगी। इस दौरान वायस आफ दा पीयुप्ल के राष्ट्रीय को कनवीनर सुनील चौहान ने कहा कि आज के समय में युवाओं को खेलों से जोडऩा अति अवश्यक है। खेलो से यहा शरीरक व मानसिक तौर पर मजबूती मिलती है। वहां नशे जैसी बुराईओं से युवाओं की दूरी बन जाती है। इस समय आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय सरपंच संजय कुमार, पूर्व सरपंच अशरू राम, बलदेव सिंह, मास्टर दिलबाग राय, शेर सिंह जिंदल, परमजीत सिंह, सुरेश पंच, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।फोटो: राकेश कुमार, सुनील चौहान, पूर्व सरपंच अशरू राम,सरपंच संजय कुमार, बलदेव सिंह व अन्य खिलाडिय़ों के साथ।