होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : 69 वीं राजस्थान राज्य स्तरीय स्कूल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता अंडर फोर्टीन का आयोजन ब्राइट इंडिया पब्लिक स्कूल अजमेर में किया गया। इस प्रतियोगिता में जोधपुर की राष्ट्रीय निशानेबाज रिशीका बिश्नोई ने टेन मीटर एयर राइफल पीप साइट मे शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। चीफ़ कोच सेलेक्टर गोवर्धन सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह सहायक कोच, विद्यारिका सेलेक्टर, फतेह सिंह ने रिशीका के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की । लक्की इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नवमी में अध्ययनरत छात्रा रिशीका बिश्नोई अपने खेल जीवन की मुख्य प्रेरणा अपनी मम्मी अधिवक्ता निशा बिश्नोई पापा डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री व अपने कोच सतपाल सिंह राठौड़ को मानती हैं।