लड़ाई ने हमें 18 पर ला दिया…. पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी पर क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष…?

by
 डेराबस्सी : पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी की खबरों के बीच पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का बड़ा बयान सामने आया है। मोहाली के डेराबस्सी में कांग्रेस वर्करों को संबोधित करते हुए राजा वडिंग ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि राजनीतिक दलों में गुट सदियों से बनते आए हैं और आगे भी बनते रहेंगे।  मगर इस गुटबाजी और आपसी लड़ाई ने हमें पिछले चुनाव में 58 से 18 पर ला दिया था।
                    उन्होंने कहा कि जिस घर में आपसी लड़ाई होती है, वहां नुकसान हो सकता है. इससे बचना है. पंजाब ही एकमात्र राज्य है जहां कांग्रेस के प्रधान और सीएलपी नेता के बीच कोई आपसी लड़ाई नहीं है. बड़े नेता गुट बनाते हैं और यह हमेशा से होता आया है लेकिन 5 साल पहले जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी और सभी महत्वपूर्ण पदों पर हमारे ही नेता थे, तब भी गुटबाजी और आपसी लड़ाई हुई।
‘छोटी-मोटी लड़ाइयां तो बाप-बेटे के बीच भी हो जाती’
इसके कारण हमारी सीटें घटकर 18 रह गईं. प्रताप सिंह बाजवा ने ये बात राहुल गांधी को भी बताई थी कि पंजाब में कांग्रेस के प्रधान और सीएलपी नेता के बीच कोई टकराव नहीं है. छोटी-मोटी लड़ाइयां तो बाप-बेटे के बीच भी हो जाती हैं. मेरी उम्र 46 साल है, लेकिन मैं किसी रेस में नहीं हूं. भगवान ने छोटी उम्र में ही मुझे ऊंचे पदों पर बैठाया है।
दरअसल, पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव है, जिसकी तैयारी उसने अभी से ही शुरू कर दी है. हाल ही में कांग्रेस चीफ राजा वडिंग ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी कम से कम 60-70 नए चेहरों पर दांव लगाएगी. पंजाब युवा कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में वडिंग ने कहा कि पंजाब कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में कम से कम 60-70 नए चेहरों को मौका देगी।
उन्होंने कहा कि यह हमारे राजनीतिक नेतृत्व को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 18 सीटों से संतोष करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कड़े कदम उठाए भारत सरकार : डा. रमन घई

होशियारपुर l दलजीत अजनोहा : यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के प्रति रोष प्रगट करने के लिए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन...
article-image
पंजाब

डा. दिलबाग राय नमित शोक समागम बना वैज्ञानिक चेतना समारोह

गढ़शंकर : 15 सितंबर: गवर्नमेंट टीचर यूनियन व तर्कशील नेता मा. नरेश कुमार भंमियां के पिता डा. दिलबाग राय नमित शोक समागम स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित किया गया। यह समारोह एक वैज्ञानिक चेतना...
article-image
पंजाब

कोट फतूही में श्री  मद भागवत महापुराण कथा निरंतर जारी: राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी ऊना वाले,संत कृष्णा नंद जी  बीनेवाल, संत हरी दास जी धूने वाले, भाम वाले महाराज बहन विनोद जी विशेष तौर पर हुए शामिल

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : मां भगवती जागरण कमेटी  अड्डा कोट फतुही की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठवीं श्री मद भागवत महापुराण कथा का आयोजन  स्वर्ण पैलेस में क्षेत्र के कल्याण...
article-image
पंजाब

गांव धनोआ से निर्मल कुटिया गालोवाल तक विशाल नगर कीर्तन सजा : वातावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना समय की मुख्य मांग: संत बलबीर सिंह

मुकेरियां (होशियारपुर), 03 दिसंबर श्री गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित पवित्र बेई के साथ-साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया एवं पांच प्यारों के नेतृत्व में गांव धनोआ...
Translate »
error: Content is protected !!