वित्त मंत्री चीमा ने कर्मचारियों को दिया भरोसा : बजट सेशन के दौरान हल कर दी जाएंगी समस्याएं

by

चंडीगढ़ :
पंजाब में काम करते मान भत्ते वर्करों, मुलाजिमों तथा पैंशनर्स की मांगों संबंधी पंजाब-यूटी मुलाजिम तथा पैंशनर्स फ्रंट के 13 सदस्यीय शिष्टमंडल की महत्वपूर्ण बैठक वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ सिविल सचिवालय में हुई।
संयुक्त फ्रंट के संयोजक सतीश राणा, जर्मनजीत सिंह, रणजीत राणवां, सुखदेव सिंह, बाज सिंह खैहरा, जसवीर तलवाड़ा तथा सुखजीत सिंह ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगें वेतन आयोग में मुलाजिम तथा पैंशनर्स पक्षीय संसोधन करवाना, महंगाई भत्ते के बकाया किश्तें जारी करना, अस्थाई मुलाजिमों को पक्के करना, मान भत्ता वर्करों एवं न्यूनतम वेतन ग्रेड, पुरानी पैंशन स्कीम बहाली, 17 जुलाई 2020 के बाद भर्ती मुलाजिमों पर पंजाब वेतन स्केल लागू करना, ट्रायल पीरियड के दौरान प्रारंभित वेतन देने वाले 15 जनवरी 20215 एवं 5 सितम्बर 2016 को पत्र रद्द करना, रोके गए भत्ते व एसीपी बहाल करना, विभिन्न विभागों में पुनर्गठन के नाम पर समाप्त किए जा रहे हजारों पदों को बहाल कर रिक्त पदों पर भर्ती करना, कैशलेस हेल्थ स्कीम लागू करना, 200 रुपये की वेतन कटौती बंद करना एवं वर्करों पर किए गए झूठे केस रद्द करने से संबंधित हैं, जिन्हें शीघ्र लागू किया जाए। जिसको लेकर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विचार चर्चा कर कहा कि अस्थाई मुलाजिमों को पक्का करने की प्रक्रिया विचाराधीन है तथा बजट सेशन के दौरान इस संबंधी अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
आउटसोर्स मुलाजिमों को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि इन मुलाजिमों को विभिन्न ठेकेदारों व कंपनियों की बजाए रोजगार कार्यालय अधिकारी द्वारा सरकार के अधीन लाने के लिए विचार चल रहा है। वित्त मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए कि पंजाब में काम करते समूह आउटसोर्स मुलाजिमों का डाटा 20 दिनों के भीतर एकत्रित किया जाए। वित्त मंत्री द्वारा भरोसा दिया गया कि संयुक्त फ्रंट की बहुत सी मांगें विधानसभा के बजट सेशन के दौरान चर्चा करके हल कर दी जाएंगी। पुरानी पैंशन स्कीम को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले के हल के लिए छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान से जानकारी मांगी गई है। वर्करों पर दर्ज पुलिस मामलों को भी रद्द करने को लेकर वित्त मंत्री द्वारा रजामंदी व्यक्त की गई।
इस मौके पर हरदीप टोडरपुर, करतारपाल सिंह, कुलवीर मोगा, मनजीत सिंह सैनी, वरेन्द्र विक्की तथा रणवीर सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के युवक को पंजाब से चिटटा सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफतार : हरोली पुलिस ने पंजाब के देनोवाल गांव मे जाकर तडके दविश देकर उठाया सप्लायर

हरोली : पुलिस थाने के तहत पडने वाली पुलिस चौकी टाहलीवाल के अनंर्गत गांव भडियारा के पास SI गुरधियान के नेतृत्व मे पुलिस ने दो दिन पहले एक युवक विकास कुमार को 5.72 ग्राम...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में हुए शामिल : श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां के सौंदर्यकरण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा

रोहित भदसाली। ऊना, 28 अगस्त. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष्य में ऊना के श्री राधाकृष्ण मंदिर, कोटला कलां में आयोजित महोत्सव में भाग लिया। मंगलवार देर सायं मंदिर पहुंचकर उन्होंने...
article-image
पंजाब

61वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का 5वा दिन- बीएएम खालसा कालज ने एफए पालदी को 2-0, आईएफसी फगवाड़ा ने एसटीएफसी श्रीनगर को 2-0 से हराया तो आर्टेलरी सेंटर हैदराबाद व डीएच एफसी कोलकाता रहे बराबरी पर

माहिलपुर, 19 फ़रवरी  : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के खेल स्टेडियम में प्रिंसिपल हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा की अगुवाई में कराए जा रहे 61वे ऑल इंडिया...
Translate »
error: Content is protected !!