विदेश यात्रा संबंधी शिकायतों के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो बना नोडल प्वाइंट: गुरमेल सिंह

by

होशियारपुर, 24 दिसंबर:
विदेश यात्रा, विदेश में पढ़ाई व रोजगार संबंधी हो रही धोखाधड़ी संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से पंजाब प्रीवैंशन आफ ह्वयूमन स्मगलिंग एक्ट-2012, पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट-2014 के माध्यम से जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर को नोडल प्वाइंट बनाया गया है।
जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास व प्रशिक्षण अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि रोजगार ब्यूरो में रजिस्टर्ड व अन रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि विदेश यात्रा को लेकर धोखे का शिकार हुआ, कोई भी व्यक्ति अपनी लिखित शिकायत नोडल प्वाइंट जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर, सरकारी आई.टी.आई. कांप्लेक्स, मल्टी स्किल डेवलेपमेंट ईमारत, पहली मंजिल में किसी भी कामकाज वाले दिन सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक अपने योग्य पहचान पत्र व दस्तावेजों के माध्यम से दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि शिकायतों में योग्य दस्तावेज लगाए जाएं। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी बिना लाइसेंस, अवधि पूरी कर चुका या अन रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट, नोडल प्वाइंट के ध्यान में आता है तो उसके खिलाफ डिप्टी कमिश्नर व पुलिस विभाग की ओर से तुरंत कार्रवाई के अंतर्गत मामला दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एफ.आई.आर दर्ज होने के बाद ट्रैवल एजेंट की सूचना तुरंत जिला प्रशासन की वैबसाइट पर डाल दी जाएगी ताकि इस संबंधी अन्यों को भी जागरुक किया जा सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ समय पर शिकंजा ना कसने से पंजाब के नौजवान हो रहे है परेशान : तीक्ष्ण सूद

 अपनी नालायकियों छुपाने के लिए मुख्यमंत्री मान द्वारा धार्मिक रंगत देकर केंद्र को कोसना दुर्भाग्यपूर्ण: होशियारपुर /दलजीत अजनोहा  : पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

पूर्व सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी और हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली: हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता सिंह चौधरी अपने हजारों समर्थकों के साथ मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। हरियाणा के प्रमुख...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एशियन गेम्स : माहिलपुर की हरमिलन कौर बैंस ने एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता

गढ़शंकर/माहिलपुर, 1 अक्टूबर : गढ़शंकर के माहिलपुर शहर की हरमिलन कौर बैंस ने एशियन गेम्स में 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि वह ओलंपिक...
Translate »
error: Content is protected !!