कुल्लू, 6 मार्च : जिला समन्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने सभी विभगाध्यक्षको को गैर सरकारी सरकारी सदस्यों द्वारा बैठक में रखें गये मामलों को गंभीरता से ले तथा इन का समयबद्ध निपटान सुनिश्चित बनाये । ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिल सके।उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा आरंभ की गई योजनाओं का और अधिक प्रचार प्रसार करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में गैर सरकारी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सवालों पर विभगाध्यक्षको जानकारी दी तथा आश्वस्त किया की बैठक में लिये गये निर्णय पर समयबद्ध पूरा जाएगा।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, गैर सरकारी सदस्यों सेस राम आजाद,सेस राम चौधरी, रोहित वत्स,प्रेमलता, हिम सिंह ठाकुर ने अपने अपने क्षेत्र की लोक निर्माण, वन,जल शक्ति, पशुपालन विभाग, हिम ऊर्जा से सम्बंधित प्रश्न उठाये।जिनका सम्बंधित विभागों के अधिकारियों वस्तुस्थिति जानकारी दी गई।
विभगाध्यक्षको द्वारा बैठक में आपने विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्य, योजनाओं व कार्यक्रमों की क्रमवार जानकारी दी। बैठक में एनएचएआई से मामले सदस्यों द्वारा उठाये गये ।एनएच एआई के अधिकारियों के बैठक में उपस्थित न होने के चलते उपायुक्त ने एडीएम कुल्लू को एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के उप निदेशक व परियोजना अधिकारी जयबन्ति ठाकुर ने किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एसई जल शक्ति विभाग विनोद ठाकुर, अश्विनी कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी डॉ गणेश ठाकुर व विभिन्न विभागों के विभगाध्यक्षक व अन्य उपस्थित थे।