गढ़शंकर : 21 जुलाई : हर साल की तरह इस साल भी डाक काबड़ यात्रा 22 जुलाई से गढ़शंकर के गांव सतनौर के पृथ्वी नाथ शिव मंदिर से रवाना होगी। डाक काबड़ यात्रा में शामिल हुए अजमेर भनोट एवं प्रदीप कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि श्री शिव मंदिर समिति एवं नगर नविसियों के सहयोग से हर वर्ष श्री हरिद्वार की हरकी पोड़ी से जल लाते हैं और जलभिषेक किया जाता है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में गांव के युवा 22 जुलाई को काबड़ यात्रा में शामिल होंगे और यह काबड़ यात्रा वापिस 26 जुलाई को लौटेगी। पूर्ण श्रद्धा व विधि विधान से श्री शिव भोले नाथ जी का जल अभिषेक किया जाएगा।
फोटो: काबड़ यात्रा संबंधी जानकारी देते अजमेर भनोट, प्रदीप कुमार व अन्य।
विशाल डाक काबड़ यात्रा 22 जुलाई को सतनौर से निकलेगी
Jul 21, 2022