लुधियाना। सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ श्री गुटका साहिब के अंग मंगलवार को लुधियाना की दुगरी नहर किनारे पड़े मिले। हिन्दू धर्म की पवित्र कथाओं की पुस्तकें भी पास में ही पड़ी मिलीं। किसी राहगीर ने धार्मिक ग्रंथ के अंग पड़े होने के बाद गुरिंदर सिंह को फोन किया। मौके पर गुरिंदर सिंह व अन्य लोग पहुंचे। गुरिंदर सिंह और लोगों ने इलाका पुलिस को फोन करक मामले के बारे में सूचित किया। वहीं धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी होने के बाद इलाका वासियों में रोष है। लोगों का कहना है कि पंजाब का माहौल खराब करने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। घटना स्थल पर तुरंत थाना दुगरी की एसएचओ मधु बाला पुलिस पार्टी के साथ पहुंच गई। पहले तो यह अंदेशा जताया जा रहा था कि किसी ने नहर में विर्सजित करने के लिए यह अंग रखे होंगे, लेकिन जब मौका देखा गया तो नहर बिल्कुल सूखी थी, जिस कारण अब पुलिस को भी शक है कि माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। एसएचओ मधु बाला ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली, वह मौके पर पहुंच गईं। धार्मिक ग्रंथ के अंगों को गुरुद्वारा साहिब में सम्मानपूर्वक पहुंचा दिया गया है। वहीं अब इलाके के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं। धार्मिक ग्रंथ के अंगों को फैंकने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।