बद्दी, 18 जनवरी (तारा) : संत निरंकारी चेरीटेबल फाऊंडेशन की ओर से बुरांवाला में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 252 युवाओं ने रक्तदान किया।
फाऊंडेशन के संयोजक गुरमीत व सुशीला आरोड़ा ने बताया कि रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा निरंकारी सत्संग भवन बुरावाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मिशन के महात्मा और अन्य स्थानीय सदस्यों की ओर से 252 यूनिट रक्त का दान किया गया। निरंकारी मिशन के युगवर्तक बाबा गुरबचन सिंह की याद में और सतगुरु माता सुधिक्षा महाराज के आशीर्वाद से संपन्न हुआ। इसमें मिशन के ज़ोनल इंचार्ज विवेक कालिया और संयोजक महात्मा गुरमीत लोकल मुखी सुशीला अरोड़ा, योगराज , नवीन, नरेंद्र , शोभा सिंह,विपन कुमार, राज चौहान, भजन सिंह और अन्य महात्माओं ने योगदान दिया।
