गढ़शंकर, 8 जुलाई : गढ़शंकर-बंगा रोड पर गुरुद्वारा मट साहिब के पास सड़क पर अचानक आवारा पशु आने के कारण टाटा 407 गाड़ी खेत मे पलट गई, इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह से नुकसानी गई जबकि चालक का बचाव हो गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार कमल कुमार पुत्र बलवीर राम निवासी हाजीपुर अपनी टाटा 407 गाड़ी में अमृतसर से वापस गढ़शंकर की तरफ आ रहा था तो उक्त स्थान पर अचानक आवारा पशु आने के कारण गाड़ी खेत मे पलट गई। कमल कुमार ने सरकार से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। कैप्शन… आवारा पशु आने के कारण पलटी गाड़ी।