सड़क पर होने लगी नोटों की बरसात : मची लूट, पुरुष जेब भरने लगे तो महिलाएं दुप्ट्टे में छिपाने लगी

by

जालंधर :  फिल्लौर कस्बे के पास नवांशहर रोड पर अचानक सड़क पर 500-500 रुपये के नोट उड़ते नजर आए। राहगीरों की नजर जब इन नोटों पर पड़ी, तो देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

लोगों में नोट बटोरने की होड़ लग गई। कोई जेब में भरता दिखा, तो कोई दुपट्टे में। मानो सड़क पर पैसों की बरसात हो गई हो।

घटना मना साहिब क्षेत्र के पास की है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की जेब से चलते वाहन में से करीब 20,000 रुपये गिर गए, जिसका उसे पता तक नहीं चला। आसपास के लोगों और दुकानदारों ने नोटों को सड़क पर बिखरते देखा, जिसके बाद कई राहगीर और स्थानीय लोग अचानक वहां जमा हो गए और पैसे लूटने लगे। एक फल विक्रेता ने बताया कि उसने खुद अपनी आंखों से नोट गिरते देखे। उसके अनुसार, एक पीली पगड़ी पहने व्यक्ति सबसे पहले नोट उठाने लगा। कुछ ही देर में एक महिला भी एक टेम्पो से उतरकर नोट समेटने लगी। दोनों ने मिलकर लगभग पूरे 20,000 रुपये उठा लिए और वहां से चले गए।

समाजसेवी ने कुछ पैसे इकठ्ठे किए
हालांकि इस अफरातफरी और लालच भरी भीड़ के बीच एक समाजसेवी ने इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्होंने आसपास के लोगों से बात कर कुछ पैसे इकट्ठे किए और कुल 4,500 रुपये वापस जमा किए। समाजसेवी ने कहा कि अगर पैसे गिराने वाला व्यक्ति उनसे संपर्क करता है, तो वे ईमानदारी से वह रकम उसे लौटा देंगे। यह पहल लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनकर सामने आई है।

वीडियो भी हो रहा वायरल

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में लोग सड़क से पैसे उठाते और भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो ने इस घटना को और भी चर्चित बना दिया है। जहां एक ओर यह दृश्य समाज की गिरती संवेदनशीलता को दिखाता है, वहीं दूसरी ओर एक ईमानदार नागरिक की भूमिका उम्मीद की किरण भी जगाती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से हटेगा NSA? आज खत्म हो रही है अवधि…..पंजाब सरकार ने जारी नहीं किए नए आदेश 

अमृतसर। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से एनएसए हटाने की तैयारी की जा रही है। दो साल पहले गिरफ्तार किए और डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल और उसके दो साथी पपलप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह...
article-image
पंजाब

गांव खरड़ अछरवाल में 9.49 करोड़ से बनने वाली लिंक रोड का किया शिलान्यास

माहिलपुर फगवाड़ा मार्ग से गांव खड़ोदी, अछरवाल, नकदीपुर,ईसपुर मखसूसपुर, पंडोरी बीबी 13.25 किलोमीटर 18 फुट चौड़ी होगी लिंक रोड चब्बेवाल :   सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में विकास को एक नई दिशा...
article-image
पंजाब

चिराग सोनी की याद में आयोजित कैंप में 73 युनिट रक्तदान

गढ़शंकर, 12 अगस्त: चिराग सोनी की स्मृति में गढ़शंकर दाना मंडी में आयोजित तीसरे स्वैच्छिक रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर में 73 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और चिकित्सा शिविर में 87 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य...
article-image
पंजाब

शीघ्र भर्ती होंगे 2000 नर्सिंग ऑफिसर – प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान – डॉ. शांडिल

पंजैहरा में 36 शिकायतों का किया गया निपटारा नालागढ़ :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक...
Translate »
error: Content is protected !!