नवांशहर। जिला पुलिस की ओर से मंगलवार को 12 विभिन्न टीमें बनाकर पूरे जिले में स्पैशल कोर्डन व सर्च आपरेशन चलाकर नशा तस्करों की बस्तियों की जांच की गई तथा लोगों में विश्वास बनाने के लिए उन्हें मुख्याधारा से जुड़ने के लिए भी कहा गया। इस अभियान का आईजी कौस्तुभ शर्मा, एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने भी जायजा लिया। जानकारी देते हुए एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि ऑपरेशन के तहत बलाचौर थाना सिटी के वार्ड-13 के जसवीर कुमार से 80 नशीली गोलियां व जाली नंबर प्लेट लगा मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इसी तरह थाना सिटी नवांशहर में कलरां मोहल्ला की किरनदीप कौर के पास से 2 किलो 700 ग्राम, गांव सलोह के जसवीर बाली के पास से 21 किलो 500 ग्राम तथा उस्मानपुर के गुरप्रीत सिंह के पास से 180 नशीली टीके बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं। नशा मुक्त पंजाब मुहिम के तहत पुलिस ने की बंगा के गांवों में छापेमारी :बंगा के नजदीक पड़ते गांवों में गैंगस्टरों व नशा तस्कर के घरों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। बंगा के डीएसपी सरवन सिंह वाल ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड में जिन जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज हैं वह मुकदमे नशा तस्कर के हों या गैंगस्टरों के, उन सभी आरोपियों के घरों पर छापामारी की गई है। कार्रवाई के दौरान गांव हीओं, लक्खपुर, लंगेरी में पुलिस ने मंगलवार दोपहर 12 से लेकर 3 बजे तक घरों में दबिश दी। इन घरों में कई दोपहिया वाहन मिलने पर उन सभी वाहनों की रजिस्ट्रेशन वाहन एप द्वारा पुख्ता जानकारी मिलने पर ही उन्हें छोड़ा गया। गांवों के कई ऐसे घर दिखे, जिन्हें तस्कर पहले से ही ताला लगाकर भाग गए थे।