एएम नाथ। चम्बा : आज ग्राम पंचायत हरीपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास हि.प्र. से राकेश कुमार की अध्यक्षता में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिवालिका शर्मा जेंडर स्पेशलिस्ट ने उपस्थित महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दीं शिविर में पुलिस विभाग से HC विक्रम ने महिलाओ को अधिकार के प्रति कानून और गुड टच और bad टच के प्रति जानकारी दी और तथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय चम्बा से मंजीत कौर ने विश्वकर्मा योजना तथा NRLM के अंतर्गत बनाये जाने बाले स्वयं सहायता समूह के फायदों के बारे मे विस्तृत जानकारी दीं आयुष विभाग से डॉ इशा मरवाह ने मासिक धर्म के प्रति गलत धारणाओं और इस दौरान की जाने बाली सावधानी तथा संतुलित अहार के बारे में जागरूक किया l तनु महाजन ने महिलाओ को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी वितरित की
शिविर में मुख्य तौर पर अनुराधा, बाल विकास परियोना अधिकारी चम्बा ने अन्य योजनाओं और उपस्थित महिलाओ को व्यतिगत स्वच्छता के बारे में तथा सुख आश्रय योजना के बारे में बताया l शिविर में सभी योजनाओं के पम्पलेट वितरित किया गए lइस शिविर में मनोहर नाथ जिला मिशन समन्वयक, विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान मे पंचायत सचिव, कृष्णा कुमारी वृत्त सुपरवाइजर, आंगनबाडी कार्यकता और स्थानीय महिलाओ ने उपस्थित दर्ज की l