गढ़शंकर 7 मार्च (रमा) : कोविड 19 महामारी से बचाव तथा डेंगू व मलेरिया के संभावित खतरे को देखते हुए एसएमओ सिविल अस्पताल गढ़शंकर डॉ. रमन कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम अपनी सूझबूझ से इन बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए हमें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना चाहिए और अपने चेहरे को ढक कर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके इलावा हमें अपने हाथों को साफ सुथरा रखना चाहिए। इसी तरह डेंगू और मलेरिया के संभावित खतरे से बचने के लिए हमें अपने घरों और आस-पास को साफ-सुथरा रखना चाहिए तथा घर के पास साफ पानी को खड़ा नहीं होने देना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों से समाज को स्वस्थ रखने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने और सरकार व विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की।
फोटो : एसएमओ डा. रमन कुमार।
सावधानियों से ही बीमारियों से बचा जा सकता है : एसएमओ डॉ. रमन कुमार
Mar 07, 2022