सिरमौर में दर्दनाक सड़क हादसा, 14 की मौत, 33 घायल हरिपुरधार में गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, मची चीख-पुकार

by

एएम नाथ। सिरमौर :  हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कुपवी से शिमला जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 33 लोग घायल हैं। दोपहर करीब 3 बजे हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। बताया जा रहा है कि बस के गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। शुरुआती खबरों के मुताबिक, इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 5 लोगों की अस्पताल में मौत हो गई है।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब ‘जीत कोच’ नाम की यह बस कुपवी से शिमला जा रही थी। जैसे ही बस हरिपुरधार बाजार से निकलकर थोड़ा आगे बढ़ी, करीब 100 से 200 मीटर की दूरी पर चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस सड़क से फिसलती हुई गहरी खाई में समा गई। बस में करीब 40 से 60 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ने का डर बना हुआ है।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और पुलिस के पहुँचने से पहले ही राहत कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुँच गई हैं। एसपी एन.एस. नेगी खुद घटनास्थल पहुंच गए हैं। घायलों को बड़ी मुश्किल से खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है, ताकि समय रहते उनका इलाज शुरू हो सके और उनकी जान बचाई जा सके।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि खाई से अब तक 9 शव निकाले जा चुके हैं और बाकी की तलाश जारी है। संगड़ाह, राजगढ़ और ददाहू से राहत दल को मौके पर बुलाया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। फिलहाल दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन इस मंजर को देखकर हर किसी की आँखें नम हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ढली की नवनिर्मित टनल के निर्माण का श्रेय कांग्रेस सरकार द्वारा लेने पर बोले नेता प्रतिपक्ष : ढली टनल केंद्र और बीजेपी सरकार की उपलब्धि, कांग्रेस न ले श्रेय : जयराम ठाकुर

अंग्रेजों के बाद शिमला में पहली टनल का सपना हमनें देखा और उसे साकार किया कांग्रेस सरकार ने टनल के काम को अपनी प्राथमिकता बनाई होती तो पहले हो जाता लोकार्पण एएम नाथ, शिमला...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सांसद मनीष तिवारी ने लिखा पत्र

गढ़शंकर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र लिखकर राज्य में चलने वाले उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बदले की भावना से काम करना छोड़ विकास पर ध्यान दें मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

मंडी के साथ राजनीतिक द्वेष भावना से काम कर रहे मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर सुक्खू, नेरचौक मेडिकल कालेज से 41 डॉक्टर एकसाथ हटाने पर दी प्रतिक्रिया कहा, पहले एस.पी.यू. मंडी को किया कमजोर, अब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना जिले में 51 क्रिटिकल मतदान केंद्रों समेत 302 पर वेब कास्टिंग प्रस्तावित : 516 मतदान केंद्र, इनमें से 25 महिला कर्मी संचालित और 5 का जिम्मा संभालेंगे युवा

जिले में अभी 4 लाख 28 हजार 589 मतदाता, 4 मई तक जारी रहेगा मतदाता पंजीकरण ऊना, 3 अप्रैल। ऊना जिले में चुनावों को लेकर 516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 25...
Translate »
error: Content is protected !!