सुक्खू सरकार को गिराने में कांग्रेस के अपने ही नेताओं का हाथ रहा है और इस षड्यंत्र को प्रदेश के एक राजघराने ने अंजाम दिया : आश्रय शर्मा

by

एएम नाथ। मंडी : सुक्खू सरकार को गिराने में कांग्रेस के अपने ही नेताओं का हाथ रहा है और इस षड्यंत्र को प्रदेश के एक राजघराने ने अंजाम दिया। यह जुबानी हमला मंडी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व में रहे प्रत्याशी और स्वर्गीय पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए किए।
आश्रय शर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तभी से कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार को कमजोर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह सब अब प्रदेश की जनता जान चुकी है। उन्होंने कहा कि यह परिवार अपने से उपर किसी को नहीं देखना चाहता है जिसका उदाहरण है कि इन्होंने पूर्व से ही बड़े नेताओं की लीडरशिप को समाप्त कर अपना ही वर्चस्व कायम करने का कार्य किया है। आश्रय ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वहीं लोग हैं जो आपदा के समय में भी अपनी ही सरकार को कैसे घेरा जाए इसी बात में लगे हुए हैं। आश्रय ने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी हो गई है कि पहले इस्तीफा दिया और बाद में वहीं से राम नाम का पटका पहन कर चुनाव लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस परिवार की स्वार्थ की राजनीति आज जगजाहिर हो चुकी है। आश्रय शर्मा ने कांग्रेस के सांसद उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें वह मंडी लोकसभा क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने का दावा कर रहे हैं। आश्रय ने कहा कि वीरभद्र सिंह सीएम रहे, सांसद रहे उसके बाद उनकी धर्मपत्नी सांसद रही, लेकिन आज तक तो वह मंडी को सर्वश्रेष्ठ लोकसभा क्षेत्र तो बना नहीं पाए, लेकिन मात्र चुनावों के समय में जनता को सपने दिखाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह परिवार जनता हितैषी नहीं है और मंडी जीतने के बाद यहां के लोगों की यह सुध लेना भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि इनकी राजनीति यही रही है कि अपने से ऊपर यह किसी नेता को यह देखना नहीं चाहते हैं। आश्रय ने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं ने मंडी को राजनीतिक पर्यटन का मात्र अड्डा बना कर रखा है और विकास में इनकी कोई रूची नहीं है।

आश्रय शर्मा ने की कंगना की तारीफ
इसके साथ ही आश्रय शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी की जा रही निजी और भद्दी टिप्पणियों पर भी विक्रमादित्य सिंह को घेरा। उन्होंने कहा कि एक तरफ कंगना को विक्रमादित्य अपनी बहन कहते हैं और दूसरी ही तरफ उस पर किसी भी प्रकार का टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आते। उन्होंने कहा कि ऐसे भाई से तो भगवान ही बचाए जो अपनी बहन के बारे में भरे मंचों से इस प्रकार की घटिया बयानबाजी करते हैं। उन्होंने चेताया है कि विक्रमादित्य इस प्रकार की बयानबाजी का प्रयोग मंडी की बेटी के बारे में न करें। आश्रय ने कहा कि कंगना ने किसी की मदद के बगैर एक मुकाम हासिल किया है जिनके बारे में अनाप शनाप कहना सही नहीं है।  आश्रय शर्मा ने आश्वस्त किया कि मंडी में जयराम ठाकुर की लीडरशिप बेहतरी के साथ उभर कर आएगी और प्रदेश में चारों सीटें लोकसभा की जीतने के साथ ही केंद्र में एक बार फिर से मोदी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उनके पिता अनिल शर्मा पहले ही बोल चुके हैं कि अभिनेता आयुष शर्मा के समान कंगना भी उनकी बेटी है और मंडी में अनिल की बेटी कंगना को हरा पाना आसान काम नहीं है। आश्रय ने कहा कि वह और उनका पूरा मंडी परिवार जयराम और कंगना के साथ हैं। उन्होंने कंगना के योगदान को पूछने वालों से यह पूछा है कि सांसद प्रतिभा सिंह की बीते तीन वर्षों में मंडी के लिए क्या ऐसी क्या उपलब्धि है जो अब उनके पुत्र को वोट दिए जाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

राजेश धर्माणी और यादविन्द्र गोमा बने कैबिनेट मंत्री : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ

शिमला  : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां राज भवन में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में प्रदेश मंत्रिमंडल के दो नए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भीमाकाली मंदिर में पूजा की

मंडी : मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रणौत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पार्टी कार्यालय पहुंची। कंगना रणौत मंडी में पार्टी मीटिंग के लिए पहुंची। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुजानपुर में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर किया बुजुर्गों का सम्मान : जीवन में आगे बढ़ने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सर्वोपरि’ — एसडीएम राकेश शर्मा

हमीरपुर 30 सितंबर। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शनिवार को सुजानपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राकेश शर्मा ने की। इस अवसर पर देश...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला द्वारा आत्महत्या करने के आरोप में प्रेमी समेत दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर, 4 नबंवर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने करतार चंद पुत्र शिबू राम निवासी गांव अबियाना खुर्द डाकघर अबियाना कला थाना नूरपुर बेदी तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर के बयानों पर कार्यवाही करते हुए...
Translate »
error: Content is protected !!