सुक्खू सरकार को गिराने में कांग्रेस के अपने ही नेताओं का हाथ रहा है और इस षड्यंत्र को प्रदेश के एक राजघराने ने अंजाम दिया : आश्रय शर्मा

by

एएम नाथ। मंडी : सुक्खू सरकार को गिराने में कांग्रेस के अपने ही नेताओं का हाथ रहा है और इस षड्यंत्र को प्रदेश के एक राजघराने ने अंजाम दिया। यह जुबानी हमला मंडी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व में रहे प्रत्याशी और स्वर्गीय पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए किए।
आश्रय शर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तभी से कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार को कमजोर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह सब अब प्रदेश की जनता जान चुकी है। उन्होंने कहा कि यह परिवार अपने से उपर किसी को नहीं देखना चाहता है जिसका उदाहरण है कि इन्होंने पूर्व से ही बड़े नेताओं की लीडरशिप को समाप्त कर अपना ही वर्चस्व कायम करने का कार्य किया है। आश्रय ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वहीं लोग हैं जो आपदा के समय में भी अपनी ही सरकार को कैसे घेरा जाए इसी बात में लगे हुए हैं। आश्रय ने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी हो गई है कि पहले इस्तीफा दिया और बाद में वहीं से राम नाम का पटका पहन कर चुनाव लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस परिवार की स्वार्थ की राजनीति आज जगजाहिर हो चुकी है। आश्रय शर्मा ने कांग्रेस के सांसद उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें वह मंडी लोकसभा क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने का दावा कर रहे हैं। आश्रय ने कहा कि वीरभद्र सिंह सीएम रहे, सांसद रहे उसके बाद उनकी धर्मपत्नी सांसद रही, लेकिन आज तक तो वह मंडी को सर्वश्रेष्ठ लोकसभा क्षेत्र तो बना नहीं पाए, लेकिन मात्र चुनावों के समय में जनता को सपने दिखाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह परिवार जनता हितैषी नहीं है और मंडी जीतने के बाद यहां के लोगों की यह सुध लेना भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि इनकी राजनीति यही रही है कि अपने से ऊपर यह किसी नेता को यह देखना नहीं चाहते हैं। आश्रय ने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं ने मंडी को राजनीतिक पर्यटन का मात्र अड्डा बना कर रखा है और विकास में इनकी कोई रूची नहीं है।

आश्रय शर्मा ने की कंगना की तारीफ
इसके साथ ही आश्रय शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी की जा रही निजी और भद्दी टिप्पणियों पर भी विक्रमादित्य सिंह को घेरा। उन्होंने कहा कि एक तरफ कंगना को विक्रमादित्य अपनी बहन कहते हैं और दूसरी ही तरफ उस पर किसी भी प्रकार का टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आते। उन्होंने कहा कि ऐसे भाई से तो भगवान ही बचाए जो अपनी बहन के बारे में भरे मंचों से इस प्रकार की घटिया बयानबाजी करते हैं। उन्होंने चेताया है कि विक्रमादित्य इस प्रकार की बयानबाजी का प्रयोग मंडी की बेटी के बारे में न करें। आश्रय ने कहा कि कंगना ने किसी की मदद के बगैर एक मुकाम हासिल किया है जिनके बारे में अनाप शनाप कहना सही नहीं है।  आश्रय शर्मा ने आश्वस्त किया कि मंडी में जयराम ठाकुर की लीडरशिप बेहतरी के साथ उभर कर आएगी और प्रदेश में चारों सीटें लोकसभा की जीतने के साथ ही केंद्र में एक बार फिर से मोदी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उनके पिता अनिल शर्मा पहले ही बोल चुके हैं कि अभिनेता आयुष शर्मा के समान कंगना भी उनकी बेटी है और मंडी में अनिल की बेटी कंगना को हरा पाना आसान काम नहीं है। आश्रय ने कहा कि वह और उनका पूरा मंडी परिवार जयराम और कंगना के साथ हैं। उन्होंने कंगना के योगदान को पूछने वालों से यह पूछा है कि सांसद प्रतिभा सिंह की बीते तीन वर्षों में मंडी के लिए क्या ऐसी क्या उपलब्धि है जो अब उनके पुत्र को वोट दिए जाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

परमात्मा का चिन्तन करने वाले जीव की भगवान खुद रक्षा करते है-  वेदान्ताचार्य स्वामी चेतना नंद  भूरीवाले  

बीटन (ऊना)  श्री लालपुरी विष्णु धाम बीटन में सर्ब संगत व महाराज ब्रह्मा नंद चेतना नंद भूरीवाले गरीबदास चैरीटेबल ट्रस्ट बीटन  द्वारा  भूरीवाले गुरुगद्दी के वर्तमान गद्दीनशीन वेदान्ताचार्य स्वामी चेतना नंद महारज  भूरीवालों की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

19 पद भरे जाएंगे, बसाल को मिला विद्युत विभाग का नया सब डिवीजन

बसाल में सब डिवीजन के बाद थाना कलां में डिवीजन खोलना विचाराधीन ऊना- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बसाल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला के 197 बच्चे फोस्टर केयर स्पॉन्सरशिप योजना के तहत हो रहे लाभान्वित -DC जतिन लाल

बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित ऊना, 7 फरवरी – बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बाल कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एनकाउंटर में पुलिस कांस्टेबल की गोली लगने से मौत : पुलिस द्वारा की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर घायल, वेपन फेंक फरार- पुलिस ने किया इलाका सील

अजायब सिंह बोपाराय । होशियारपुर : मुकेरिया के गांव मेहतपुर के पास सीआईए स्टाफ और गैंगस्टर में एनकाउंटर हुया। जिसमें गैंगस्टर द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली सीआईए स्टाफ के सीनियर कॉन्स्टेबल अमृतपाल...
Translate »
error: Content is protected !!