गढ़शंकर । गांव खुरालगढ़ के सेना में भर्ती 24 वर्षीय युवक की कल कश्मीर के जिला पूंछ में पानी मे वहने से मौत हो गई। कल सुबह 10.30 वजे उसका शव गांव पहुँचेगा।
तेलु राम पुत्र गुरदेव लाल आयु 24 वर्ष करीव 5 वर्ष पहले राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन में भर्ती हुआ था। इस समय वह कश्मीर के जिला पूंछ में तैनात था और कल वह बटालियन के अन्य जवानों व अधिकारियों के साथ सुरनकोट के निकट रस्से के जरिए दरिया क्रॉस करते समय पानी के तेज वहाव में वह गया। इस दौरान उसे बचाने की कोशिश करते हुए समय उनकी बटालियन का सुबेदार भी वह गया। पूर्व सरपंच रणजीत सिंह व जसविंदर सिंह ने कहा के जैसे ही गांव में तेलु राम।की मौत की खबर आई पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।