सैलून में बाल कटवाने आए सरपंच के पेट में मारी 2 गोलियां : अमृतसर के अस्पताल में ले जाया गया, वहां उसकी मौत

by
 तरनतारन :   तरनतारन में रविवार सुबह 9 बजे सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।  अड्डा झबाल गांव के सरपंच अवन कुमार उर्फ सोनू चीमा सैलून में बाल कटवाने आए थे। उसी दौरान बाइक पर आए बदमाश ने उनके पेट में 2 गोलियां मारी। गंभीर हालत में उन्हें अमृतसर के अस्पताल में ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई।
                             सैलून संचालक विजय ने बताया कि वहां 3-4 लोग बैठे थे। युवक कंबल लपेटकर आया। उसने कहा कि मुझे दाढ़ी कटवानी है। मैंने कहा कि अभी मेरे पास टाइम नहीं है। थोड़ा देर इंतजार करना होगा। तब तक बैठ जाओ। इसके बाद वह वहां खड़ा रहा। तब तक सरपंच कटिंग करवाकर फ्री हो गए थे। जैसे ही वह किनारे गए तो युवक ने गोलियां चला दी। जिससे सरपंच सैलून के अंदर ही गिर पड़े। वहां मौजूद बाकी लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले गए।  CCTV फुटेज से पता चला है कि गोली मारने वाले युवक बाइक पर आए थे। उसका एक साथी सैलून के बाहर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। सरपंच को गोलियां मारने के बाद दोनों बाइक पर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।
                        SSP अश्वनी कपूर ने कहा कि रविवार सुबह करीब 9 बजे सरपंच सोनू विजय सैलून में कटिंग करा रहे थे। बदमाश सैलून के अंदर आए। वहां युवक 5 मिनट खड़ा रहा। सरपंच ने कटिंग कराई। उसके बाद वह वेटिंग वाली जगह पर बैठ गए। इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई। उस वक्त सरपंच का हथियार भी गाड़ी में पड़ा हुआ था। पुलिस ने CCTV कब्जे में ले ली है। सोनू चीमा की विदेश में रहने वाले अमृतपाल नाम के व्यक्ति के साथ रंजिश चल रही थी। उस पर पहले से 17-18 पर्चे दर्ज हैं। सोनू चीमा को सोशल मीडिया के जरिए भी धमकी गई थी। सोनू चीमा का फिलहाल कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह बाठ खुद पर दर्ज अधिकतर मामलों को लेकर सोनू चीमा को आरोपी ठहराता था। एक साथ कई मामले दर्ज होने के बाद वह 2 साल पहले फेक पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया था। अधिकतर मामलों में वह भगोड़ा करार दिया जा चुका है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पुलिस लाईन ग्राउंड में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, डिपटी कमिश्नर अपनीत रियात ने ली मार्च पास्ट से सलामी

गणतंत्रत दिवस पर चरनजीत सिंह चन्नी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वजड होशियारपुर, 24 जनवरी: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड में होने वाले ज़िला स्तरीय समारोह में तकनीकी शिक्षा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

6,736 परिवारों को भूमि आवंटन और शिकायत निवारण सेल गठित करने की सिफारिश : पौंग बांध विस्थापितों के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने राजस्व मंत्री को सौंपी रिपोर्ट

एएम नाथ। शिमला :  पौंग बांध विस्थापितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने आज यहां राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी को अपनी...
article-image
दिल्ली , पंजाब

निज्जर की बरसी पर कनाडा की संसद में मौन रखने की घटना का जवाब : वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कनिष्क विमान हादसे की याद में एयर इंडिया मेमोरियल में 23 जून को श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

नई दिल्ली : भारत ने एयर इंडिया के विमान कनिष्क को बम से उड़ाने की बरसी याद दिलाते हुए कनाडा में वर्षों से पल रहे आतंकवाद को निशाने पर लिया है। कनाडा की संसद...
पंजाब

सांय 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइनों से गेहूं काटने पर भी पाबंदी ..जिले में गेहूं की नाड़ व फसलों के अवशेषों को आग लगाने पर लगाई गई पाबंदी

होशियारपुर, 28 मार्च: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला मजिस्ट्रेट अपनीत रियात ने फौजदारी संहिता 1973(1974 का एक्ट नंबर 2) की धारा 144 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले में गेहूं की नाड़ व फसलों...
Translate »
error: Content is protected !!