सोलन में जेपी नड्डा की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा : हजारों कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया और ‘भारत माता की जय’ और ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के लगाए नारें

by

एएम नाथ । सोलन ; भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन के माल रोड पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया और ‘भारत माता की जय’ और ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारों से पूरे क्षेत्र का माहौल देशभक्ति में सराबोर हो गया।

यात्रा के चलते शहर की मुख्य सड़क माल रोड पर दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। यह तिरंगा यात्रा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में और भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली गई थी। खुली जीप में सवार जे.पी. नड्डा ने मार्ग भर में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी वर्गों ने इस यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत अत्यंत चिंताजनक हो चुकी है और जनता का सरकार से विश्वास उठ गया है। बिंदल ने हाल ही में सामने आए विमल नेगी मृत्यु प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में पैन ड्राइव के डाटा को वाश आउट करने का गंभीर मामला सामने आया है, जिससे कई सवाल खड़े होते हैं।

उन्होंने पूछा कि पैन ड्राइव को गायब क्यों किया गया और दोबारा पेश क्यों किया गया? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक ने पहले हाईकोर्ट में सीबीआई के खिलाफ याचिका दायर की और बाद में जनदबाव में आकर उसे वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्या, बलात्कार, डकैती और नशाखोरी के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।

तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के साहस को सलाम किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। नड्डा के स्वागत में सोलन की जनता और कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

डॉ. बिंदल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति, एकता और भारतीय सेना के समर्थन का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश उनके मार्गदर्शन में गौरवपूर्ण दिशा में अग्रसर है।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, सांसद सुरेश कश्यप, डॉ. सिकंदर कुमार, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, सुरेश चंदेल, जिला अध्यक्ष रतन पाल, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता और विवेक शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर बाजार में लोगों को दी नववर्ष की बधाई

हमीरपुर 01 जनवरी। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने सोमवार को हमीरपुर बाजार में स्थानीय नागरिकों, व्यावसायियों और अन्य लोगों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सुनील शर्मा बिट्टू हमीरपुर बाजार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

400 खुदरा शराब की दुकानों की व्यक्तिगत आधार पर तत्काल पुर्ननीलामी करने को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति की प्रदान : सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर स्पेशलिस्ट , सुपर स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट (सुपर स्पेशलिस्ट) के मासिक मानदेय में बढ़ौतरी

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में 31 मार्च, 2025 तक अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मचारियों की सेवाओं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी : लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह, जहां भूस्खलन हो रहा, वहां न जाएं, गाड़ी चलाते वक्त लो बीम लाइट का इस्तेमाल करें

शिमला  : हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है। नदी के किनारे भवनों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऑर्डर को पढ़ेंगे और विचार-विमर्श कर फैसला लेंगे : मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा हाईकोर्ट ने DGP संजय कुंडू और कांगड़ा की SP शालिनी अग्निहोत्री को मौजूदा पोस्टिंग से हटाने के आदेश के मामले में

शिमला : दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में अहम बैठक हुई। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, उनके कैबिनेट सहयोगी और मुख्य...
Translate »
error: Content is protected !!