ऊना : थाना गगरेट के तहत दर्ज एक गंभीर मामले में अमरीश राणा व उसके सहयोगी अमित मनकोटिया को पुलिस ने उसके घर से दबोच लिया है। इनके खिलाफ 16 अप्रैल 2025 को ठाकुर स्टोन क्रशर के मालिक कुंवर संदीप सिंह ने मामला दर्ज करवाया था, जिसमें कुल चार लोगों को आरोपी बनाया गया था।
शिकायत में बताया गया था कि 15 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे अमरीश राणा, अमित मनकोटिया और उनके दो अन्य साथी एक वाहन में सवार होकर क्रशर साइट पर पहुंचे। वहां उन्होंने जेसीबी और टिपर चालकों को गाली-गलौच कर धमकाया और वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी। यही नहीं, आरोपियों ने इंजनों में कोई पदार्थ डाल दिया जिससे वाहन पूरी तरह से ठप हो गए।
इससे पहले 12 अप्रैल को भी अमरीश राणा द्वारा इसी क्रशर साइट पर कर्मचारियों को धमकाने की घटना सामने आई थी। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि अमरीश राणा पहले भी श्री साईं स्टोन क्रशर बढ़ेड़ा राजपूता के मालिक रोहित कुमार मेहता को पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे चुका है, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। अमरीश राणा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। पुलिस ने अब दो माह बाद कार्रवाई करते हुए अमरीश राणा व अमित मनकोटिया को गिरफ्तार कर लिया है।