10 साल के लिए हिमाचल सरकार फिर लेने जा रही कर्ज : 900 करोड़ का लोन लेने की तैयारी

by
एएम नाथ। शिमला। हिमाचल सरकार नए वित्त वर्ष शुरू होने के पहले ही सप्ताह में 900 करोड़ का ऋण  लेने जा रही है। 10 साल की अवधि के लिए यह ऋण लिया जाएगा। 4 अप्रैल 2035 तक हिमाचल को ऋण की अदायगी करनी होगी। वित्त विभाग की ओर से ऋण लेने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। 4 अप्रैल को हिमाचल को ऋण की राशि प्राप्त हो जाएगी।
ऋण लेने के पीछे तर्क दिया गया है कि विकासात्मक कार्यों पर इसे खर्च किया जाएगा। राज्य के कर्मचारियों के वेतन व पेंशन के भुगतान के बाद कोषागार के बैलेंस के लिए अतिरिक्त ऋण की व्यवस्था करनी पड़ रही है।  इस चालू वित्त वर्ष के लिए राज्य सरकार ने अपने बजट में भी 8769 करोड़ की लोन की जरूरत बताई थी। यह सामान्य तौर पर कुल सकल घरेलू उत्पाद का तीन फीसदी होता है।
हालांकि, अभी तक भारत सरकार ने इस लिमिट को नहीं बताया है। इसलिए तदर्थ आधार पर ही केंद्र सरकार से लोन लेने की अनुमति लेनी पड़ी है। 900 करोड़ का यह लोन भी इस वित्त वर्ष के लिए मिलने वाली लिमिट में ही समायोजित हो जाएगा।
मार्च में दो बार लिया था ऋण
वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले मार्च महीने में राज्य सरकार ने दो बार ऋण लिया था। एक बार 337 करोड़ व दूसरी बार 322 करोड़ का ऋण लिया था। 31 मार्च, 2023 तक राज्य पर 76,185 करोड़ रुपए कर्ज था। उसके बाद वर्तमान सरकार ने अब तक 29,046 करोड़ रुपए ऋण लिया है। हिमाचल प्रदेश पर 96,875 करोड़ रुपए कर्ज चढ़ गया है।
वेतन, पेंशन के साथ पिछले लोन की अदायगी है भार
हिमाचल सरकार को हर महीने कर्मचारियों के वेतन व पेंशन के अलावा पहले लिए ऋण का मूलधन व ऋण के ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। कर्मचारियों के वेतन पर करीब 1,200 करोड़ रुपए और पेंशनर्स की पैंशन पर 800 करोड़ की देनदारी तय है। इसी तरह ऋण के ब्याज के तौर पर 500 करोड़ रुपए और कुल ऋण का मूलधन चुकाने के लिए 300 करोड़ रुपए की हर महीने जरूरत रहती है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आईपीएल: धर्मशाला में खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : DC हेमराज बैरवा

जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के बीच तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित एएम नाथ। धर्मशाला, 10 अप्रैल। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आगामी माह प्रस्तावित टाटा आईपीएल टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दसवीं कक्षा के बाद क्या करें बिषय पर सेमीनार का सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में किया आयोजन 

गढ़शंकर । सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत में मुख्य अध्यापक सिंह की अध्यक्षता में गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलर साइंस मास्टर अनुपम कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में नौंवीं एवं दसवीं कक्षा विद्यार्थियों को  ‘दसवीं कक्षा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में अयोग्य विधायकों को पेंशन नहीं : विधेयक में कहा गया अयोग्य घोषित किया गया है तो वह अधिनियम के तहत पेंशन का नहीं होगा हकदार

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराए गए सदस्यों के लिए पेंशन लाभ रोकने के लिए एक विधेयक पेश किया गया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा (सदस्यों के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यूरिक एसिड को शरीर से खींचकर बाहर कर देता : फ्री में मिलने वाला ये हरा पत्ता

बदलते खानपान और लाइफस्टाइल के कारण यूरिक एसिड आज एक तेजी से बढ़ती समस्या बनता जा रहा है। इसके कारण आज बड़ी संख्या में लोग परेशान है। आपको बता दें कि यूरिक एसिड हमारे...
Translate »
error: Content is protected !!