20 हजार श्रद्धालुओं ने मणिमहेश के छोटे शाही स्नान पर लगाई डुबकी

by

एएम नाथ : मणिमहेश  : मणिमहेश यात्रा में जन्माष्टमी के मौके पर छोटे शाही स्नान में 20 हजार शिव भक्तों ने डल झील में आस्था की डुबकी लगाई। अधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू हो गई है, जो बड़े शाही स्नान राधाष्टमी को संपन्न होगी।

यात्रा शुरू होने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि होना शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह 11:50 बजे से लेकर शनिवार रात 9:35 बजे तक स्नान के लिए शुभ मुहूर्त रहा। इस शुभ मुहूर्त में हजारों शिव भक्त आस्था की डुबकी लगाने के लिए डल झील पहुंचे। इनमें भद्रवाह व डोडा से आए श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक रही। वीरवार रात को ही श्रद्धालु अपनी छड़ियों के साथ डल झील तक पहुंच गए थे।

शुक्रवार सुबह उन्होंने भगवान शंकर का नाम लेकर शुभ मुहूर्त में डल झील में स्नान किया। वीरवार रातभर शिव भक्त भोलेनाथ के जयकारे लगाते रहे। रात को चौथे पहर में कैलाश पर्वत में चमकने वाली मणि को देखते ही श्रद्धालुओं में नया जोश भर गया। पूरा कैलाश पर्वत भगवान शंकर के नाम से गूंज उठा। 31 अगस्त को राधाष्टमी का बड़ा शाही स्नान होगा।

यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसके लिए प्रशासन ने जगह-जगह पंजीकरण करवाने की व्यवस्था की है। पहली बार गुईनाला में पंजीकरण की अलग से व्यवस्था की गई है। वहां पर यात्रियों के बैठने के लिए उचित इंतजाम भी किए गए हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि छोटे न्हौण पर 20 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। बड़े स्नान में यह आंकड़ा लाखों में पहुंच सकता है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मिस फेयरवेल जसप्रीत कौर और मिस्टर फेयरवेल करण बस्सी चुने : खालसा कॉलेज में शिक्षा विभाग ने विदाई समारोह का आयोजन किया

गढ़शकर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शकर में कॉलेज के शिक्षा विभाग में बीए बीएड और बीएससी. बीएड के छात्रों द्वारा पासआउट छात्रों को पार्टी देने के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वन मंडल डलहौजी के तहत विभिन्न प्रजातियों के एक क्विंटल से अधिक बीज की हुई बुआई : 1200 सौ के करीब लोगों ने दिया सहयोग

चंबा, 7 जुलाई :वन मंडल डलहौजी के तत्वावधान में जारी मानसून सीजन के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से क्रियान्वित किए जा रहे बीज बुआई सप्ताह आज समापन हुआ । वन मंडल...
article-image
पंजाब

क्लस्टर 18 एथलेटिक्स मीट में दोआबा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   चेयरपर्सन हरप्रीत कौर और मैनेजिंग डायरेक्टर हरजिंदर सिंह गिल  के कुशल नेतृत्व में चल रहे क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थान, दोआबा पब्लिक स्कूल, दोहलरो (माहिलपुर) ने एक बार फिर अपनी गौरवशाली...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

धमान्दरी के जरूरतमंद परिवार को मिला शासन-प्रशासन का संबल : सरोज कुमारी और उनका बेटा नवीन कुमार मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे

रोहित जसवाल।  ऊना, 29 मार्च. जिला प्रशासन ऊना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमान्दरी पंचायत में एक जरूरतमंद परिवार की कठिन परिस्थितियों में तत्काल सहायता सुनिश्चित की है। कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा और...
Translate »
error: Content is protected !!