गढ़शंकर, 3 जनवरी: ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर की बैठक स्थानीय खालसा कॉलेज के जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल स्टेडियम में कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शविंदरजीत सिंह बैंस की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान कमेटी ने 21वाः राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट 9 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर क्लब, कॉलेज एवं ग्राम स्तरीय टीमों के चयन एवं पुरस्कार राशि पर चर्चा करते हुए फुटबॉल खेल के विस्तार एवं युवाओं को खेल से जोड़ने पर विचार किया गया। बैठक के दौरान शिविंदरजीत सिंह बैंस के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. हरविंदर सिंह बाठ, महासचिव बलवीर सिंह बैंस, वित्त सचिव योग राज गंभीर, अमनदीप सिंह बैंस, सचिव रणजीत सिंह खख, रोशनजीत सिंह पनाम, परमिंदर सिंह सुपरिंटेंडेंट, कश्मीर सिंह भज्जल, तरलोचन सिंह गोलियां, जसवंत सिंह भट्ठल, परमजीत सिंह बारापुर, भूपिंदर सिंह सिंबली, हरविंदर सिंह सिंबली और अन्य सदस्य मौजूद थे।
Prev
डिप्टी स्पीकर रौड़ी की ओर से आई.एस.आई व हालमार्क संबंधी अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने का किया आह्वान : कैंप में बड़ी गिनती में पंचो-सरपंचों व समिति सदस्यों ने की शमूलियत
Nextसिद्धू ने कहा ... कांग्रेस थी, है और रहेगी... रोक सको तो रोक लो - आम आदमी पार्टी को चार राज्यों के चुनाव में आधा प्रतिशत वोट भी नहीं मिले