होशियारपुर । दलजीत अजनोहा :
पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा हैं कि आम आदमी पार्टी सिवाय झूठे नारो व लारो के पंजाब की जनता को कुछ नहीं दे रही। जनता से किये अपने वादे पूरे ना करने के बावजूद भी सरकार घाटे पर चल रही हैं। सरकार में आने से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब की महिलाओं से चुनावी वायदा किया था कि उनकी सरकार बनने पर 18 साल की सभी महिलाओं को बिना किसी शर्त 1000 रुपए प्रति माह दिए जाएगे। सरकार तो बन गई परन्तु 3 साल बीतने के बाद भी पंजाब की महिलाए अपने 1000 रुपए प्रति महीना को तरसती नजर आ रही हैं व आम आदमी पार्टी को झूठे वायदे करके वोटें ठगने के लिए पानी पी-पी कर कोस रही हैं। भगवंत मान सरकार अब तक प्रत्येक पंजाब की महिला की 36000 रुपए की देनदार बन चुकी हैं तथा यह देनदारी हर महीने बढ़ती जा रही हैं। जब भी कोई चुनाव आते हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान वायदा पूरा ना करने के लिए अपनी शर्म को छुपाने के लिए कह देते हैं कि चुनावों के तुरंत बाद 1000 रुपए प्रति महीना देना शुरू करेगे। पिछली लोकसभा चुनाव से पहले तो उन्होंने 1100 रुपए प्रति महीना देने तक भी घोषणा कर दी थी परन्तु चुनाव बीतते ही फिर अपने वायदे को भूल जाते हैं। यह है आम आदमी पार्टी के नेताओं की करनी और कथनी में अंतर दूसरी तरफ दिल्ली में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने घोषणा की थी कि भाजपा की सरकार बनने पर सभी गरीब महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीना महिला सम्मान निधि के तौर पर दिया जाएगा। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कैबिनेट में वादे अनुसार 2500 रुपए प्रति महीना देने का ऐतिहासिक फैसला भी कर लिया तथा उसे लागू करना भी शुरू कर दिया। श्री सूद के साथ उपास्थि भाजपा नेताओं विजय पठानिया, यशपाल शर्मा , राज कुमार, रजत ठाकुर, सुरिंदर ने कहा कि भाजपा की करनी तथा कथनी एक होने के कारण ही लोग बार-बार भाजपा को चुन कर राज्यों तथा केंद्र में भाजपा की सरकार बना रहे हैं तथा झूठ के आधार पर चलने वाली आम आदमी पार्टी को हर तरफ नकारा जा रहा हैं।