30 महीने में पैसे तीन गुना करने का दिया झांसा : तीन लोगो को 55 लाख की चपत, कंपनी बंद कर भागा शख्स

by

बिलासपुर :   देश और प्रदेश में दिन लोग कभी ऑनलाइन तो कभी कम समय में पैसे दोगुना करने और कुछ सस्ते दामों पर महंगी कार खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला घुमारवीं में सामने आया।  यहां पर तीन लोग कम समय में पैसे तीन गुना करने के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए। कहीं से कोई राहत न मिलने पर ठगी का शिकार हुए लोगों ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना घुमारवीं में आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।  ठगी का शिकार हुए सुभाष चंद निवासी तड़ौन तहसील घुमारवीं, ज्ञान चंद निवासी अमरपुर तहसील घुमारवीं और राज कुमार निवासी पंडवीं-मैड जिला हमीरपुर ने न्यायालय में याचिका दायर न्याय की पील की है। दायर याचिका में कहा गया है कि कर्मवीर निवासी 27 एमएस एंकलेव शांति मंदिर धौल कुआं एसएएस नगर मोहाली पंजाब ने घुमारवीं में पेट्रोल पंप के नजदीक एफएक्स ट्रेड वन डेवेल्पर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कार्यालय खोला। इस कंपनी का मुख्य कार्यालय पंचकूला के सेक्टर-22 में खोला था। आरोपित ने बताया था कि वह कई नामी कंपनी में पैसा लगाता है।

                  आरोपित ने उन्हें बताया कि वह उनके पैसे को 30 महीने में तीन गुना करके लौटा देगा। इस पर सुभाष चंद ने आरोपित के बताए बैंक खाते में 15 जुलाई को चार लाख 20 हजार और 12 सितंबर 2023 को सात लाख रुपये बैंक से ट्रांसफर किए। आरोपित को कुल 11 लाख 20 हजार रुपये दिए। वहीं, ज्ञान चंद ने 20 सितंबर 2023 को 18 लाख रुपये और राजकुमार ने 25 लाख 90 हजार 389 रुपये ट्रांसफर किए। आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपित ने घुमारवीं स्थित अपनी कंपनी के कार्यालय को बंद कर दिया तथा वह उनकी लाखों रुपये की रकम लेकर फरार हो गया।

 मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच :   एसपी बिलासपुर को गत 29 मार्च, 2024 को लिखित शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई हुई। इस पर उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मास्टर मनदीप कुमार को सेवा निवृत्ति पर किया सम्मानित

गढ़शंकर, 28 अक्तूबर: मनदीप कुमार पुत्र स्वर्ण सिंह बतौर सामाजिक शिक्षा अध्यापक सरकारी मिडल स्कूल हाजीपुर में तैनात थे। वह लंबी तथा बेदाग नौकरी पश्चात सेवा निवृत हुए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर एक संक्षिप्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आरती गुप्ता सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की निदेशक पदोन्नत

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत आरती गुप्ता को विभाग के निदेशक पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। उनकी नियुक्ति से विभाग...
article-image
पंजाब

निमिषा मेहता ने पाहलेवाल गांववासियों के साथ लिया तालाब का जायजा : गांववासियों ने अपने घरों व गलियों में तालाब का गंदा पानी इकट्ठा होने की समस्या की दी जानकारी

गढ़शंकर : गढ़शंकर से भाजपा हल्का इंचार्ज निमिषा मेहता ने पाहलेवाल गांव में बारिश होने पर तालाब का गंदा पानी घरों व गलियों में खड़ा होने से आहत गांववासियों की समस्या की जानकारी लोगों...
article-image
पंजाब

सांसद डा. चब्बेवाल कपाहट में मुकामबली शाह के दरबार में हुए नतमस्तक

अज्जोवाल से महिंगरोवाल सडक़ और महिंगरोवाल पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा होशियारपुर, 1 जुलाई : विधान सभा हलका शामचौरासी में पड़ते कंडी के गांव कपाहट में स्थित मुकामबली शाह जी के धार्मिक अस्थान...
Translate »
error: Content is protected !!