4 की मौत : कार-कैंटर दुर्घटना में चार वर्षीय बच्ची व दो महिलाओं सहित चार की मौत।

by

सैला खुर्द – होशियारपुर-गढ़शंकर सड़क पर सैला खुर्द के पास कार व कैंटर के दरम्यान हुई भीषण दुर्घटना में दो महिलाओं व एक पुरुष की मौत हो गई जबकि चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए होशियारपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि जगजीत कौर अपनी चार वर्षीय बच्ची किरनजोत और अपनी मां गुरदीप कौर के साथ कार नंबर पब07बीपी3580 में साढ़े आठ बजे सवार होकर दसूहा जिला होशियारपुर से आनंदपुर साहिब जा रहे थे और इस कार को विक्की चला रहा था। साढ़े ग्यारह बजे यह कार सैला खुर्द के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई जिसके चलते कार कैंटर के नीचे फंस गई। कार और कैंटर में हुई टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। लोगों ने बताया कि दुर्घटना में कार चालक विक्की व जगजीत कौर की मौत हो चुकी थी और चार वर्षीय बच्ची व एक महिला को सिविल अस्पताल माहिलपुर इलाज के लिए दाख़िल कराया गया था यहां ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों ने महिला को मिरतक घोषित कर दिया और बेहतर इलाज के लिए छोटी बच्ची को होशियारपुर रैफर किया गया था लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मिरतका जगजीत कौर के पति अमनदीप सिंह ने बताया कि जगजीत कौर अपनी बच्ची किरनजोत के साथ अपनी 50 वर्षीय मां गुरदीप कौर को आनंदपुर साहिब छोड़ने के लिए गई थी। उसने बताया कि जगजीत कौर जगतजोति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा में डीपी थी। इस घटना की सूचना मिलते ही माहिलपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस लाइन में स्वास्थ्य व वैलनेस सैंटर की शुरुआत, एस.एस.पी ने महिला डी.एस.पी माधवी शर्मा से सैंटर की शुरुआत करवाई

शिद्दत व तनदेही से ड्यूटी करने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की प्रशंसा महिला पुलिस कर्मियचों के लिए योग सत्र व विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया होशियारपुर  :  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके...
हिमाचल प्रदेश

हेल्पर के 80 पद : सालसन स्टील प्राइवेट लिमिटेड गगरेट में भरे जाएंगे

ऊना, 25 अप्रैल – मैसर्ज़ सालसन स्टील प्राइवेट लिमिटेड रामनगर औद्योगिक क्षेत्र गगरेट द्वारा हेल्पर(लोडिंग-अनलोडिंग व बन्डलिंग) के 80 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया...
article-image
पंजाब

राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा का गढ़शंकर पहुंचने पर भव्य स्वागत

गढ़शंकर- प्रदेश में 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपनी गतिविधियां तेज कर दी गई है। इसी के मद्देनजर राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्या) के राष्ट्रीय संयोजक शेर...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर का युवक विशाल राणा कनेडियन आर्मी में कमीशन प्राप्त कर बना लेफ्टिनेंट

गढ़शंकर, 29 मई: गढ़शंकर का युवक विशाल राणा पुत्र सेवानिवृत्त सूबेदार सरदारी लाल राणा ने कनेडियन आर्मी में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट पद प्राप्त कर परिवार,  गढ़शंकर क्षेत्र तथा पूरे पंजाब का मान बढ़ाया...
Translate »
error: Content is protected !!