स्वामी सर्वानंद गिरि रिजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में होगा जिला स्तरीय समागम, कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा होंगे मुख्य मेहमान
समागम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने की अधिकारियों के साथ बैठक
होशियारपुर: 04 अगस्त:
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए प्रदेश स्तर पर 5 अगस्त को विशेष अभियान शुरु किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक को बंद करने के लिए जागरुकता फैलाना है।
होशियारपुर में जिला स्तरीय समागम करवाया जा रहा है व इस प्रोग्राम को सफलातपूर्वक संपन्न करने के लिए आज डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री अमित महाजन व एस.डी.एम. श्री शिवराज सिंह बल भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश देते हुए कहा कि सौंपी गई ड्यूटी पूरी तनदेही व मेहनत से निभाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समागम स्वामी सर्वानंद गिरि रिजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में करवाया जा रहा है, जिसमें मुख्य मेहमाजन के तौर पर कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों के अलावा एन.जी.ओज व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि, विभागों के प्रमुख व अन्य अहम शख्सियतें इस समागम का हिस्सा बन रही हैं।
श्री संदीप हंस ने सिंगल यूज प्लास्टिक संबंधी और जानकारी देते हुए बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक में स्ट्किस वाले ईयर बड्ज, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की स्ट्किस, बैगज, आईसक्रीम व कैंडी स्ट्किस, सजावट के लिए पोलीस्ट्रीरीन(थर्मोकोल), प्लेटों, कप, ग्लास, कटलरी जैसे कि कांटे, चम्मच, पाइप, मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण पत्र, सिगरेट के पैकेट के आस-पास लपेटे या पैकिंग करने वाली फिल्मे, 100 माईक्रोन से कम प्लास्टिक या पी.वी.सी. बैनर आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि एक बार ही प्रयोग मेें आने वाले इस सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण पाबंदी 1 जुलाई से लगाई जा चुकी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि खरीदो-फरोख्त के दौरान लिफाफों का प्रयोग न करते हुए थैलों का प्रयोग यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वातावरण की शुद्धता बरकरार रखने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम बहुत जरुरी है व अलग-अलग विभागों के अलावा एन.जी.ओज सहित हर व्यक्ति को आगे आने की जरुरत है। इस मौके पर एक्सियन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री शिव कुमार, सहायक कमिश्नर नगर निगम श्री संदीप तिवाड़ी, जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र श्री अरुण कुमार, एस.डी.ओ. श्री जतिंदर कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
5 से प्रदेश स्तर पर शुरु किया जा रहा है जागरुकता अभियान : सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए
Aug 04, 2022