5 प्वाइंट में समझिए रात में बॉर्डर पर क्या-क्या घटा : सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान दुआरा सीजफायर तोड़ा तो ..भारत से मिला करारा जवाब

by

नई दिल्ली । लेकिन पाकिस्तान ने सीजफायर की तोड़ा तो भारतीय सेना में जबरदस्त जवाब दिया और एक बार फिर पाकिस्तान को घुटनों ले बल ल दिया है।   सेना व यह सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और पाकिस्तान को मोह तोड़ जवाब दे रही है।

नागरिकों को प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई। अलग-अलग इलाकों में ड्रोन मंडराने, गोलाबारी की खबरें और ब्लैकआउट के चलते लोगों में असमंजस और चिंता का माहौल है।

5 प्वाइंट में समझिए, रात में बॉर्डर पर क्या-क्या घटा?

जम्मू-कश्मीर- ड्रोन और ब्लैकआउट: जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में सीमापार से गोलाबारी की खबरें आईं। सीजफायर के कुछ देर बाद ही श्रीनगर, उधमपुर और जम्मू जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं रिपोर्ट हुईं। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू कर दिया, ताकि ड्रोन लक्ष्यों की पहचान न कर सकें। कटरा और वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में प्रशासन ने लोगों से स्वैच्छिक ब्लैकआउट अपनाने और घरों में ही रहने की अपील की। इस दौरान सभी सार्वजनिक और निजी स्थानों की लाइटें बंद कर दी गईं। अधिकारियों ने इसे एक एहतियाती कदम बताते हुए जनता से संयम बनाए रखने को कहा।

गुजरात, राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में अलर्ट रहा: अमृतसर, गुरदासपुर, लुधियाना, फिरोजपुर और बठिंडा में भी ड्रोन गतिविधियों की खबरें आईं। अमृतसर और लुधियाना में ब्लैकआउट के आदेश फिर से लागू कर दिए गए। बठिंडा प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की। गुजरात के कच्छ जिले में गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुष्टि की कि कई ड्रोन देखे गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ब्लैकआउट लागू किया जा रहा है, कृपया घबराएं नहीं, सतर्क रहें। इसी तरह राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में भी एयर अटैक अलर्ट और ब्लैकआउट लागू किया गया है।

विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस: सीमापार से पाकिस्तान ने फिर से उकसावे की कार्रवाई की। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया और कहा कि ये समझौते का घोर उल्लंघन हुआ है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई का निर्देश दिया जा चुका है।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जवान शहीद: शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक एयरबेस पर आर्मी एयर डिफेंस ने पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े की चपेट में आकर एक जवान शहीद हो गया। ये सैनिक उधमपुर एयरबेस पर ड्यूटी पर था, जिस पर आज सुबह पाकिस्तानी ड्रोन ने हमला किया था।

नगरोटा मिलिट्री स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधि: पाकिस्तान की गोलाबारी की बीच जम्मू कश्मीर के नगरोटा में मिलिट्री स्टेशन के करीब संदिग्ध गतिविधि देखी गई। भारतीय सेना ने पुष्टि की कि सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए नगरोटा मिलिट्री स्टेशन के सतर्क संतरी ने चुनौती दी, जिसके बाद संदिग्ध के साथ कुछ देर तक गोलीबारी हुई। संतरी को मामूली चोट आई है। घुसपैठियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मंड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 साल की मासूम बच्ची की मौत : सराज क्षेत्र के बालीचौकी जीरो प्वाइंट पर घटित हुआ हादसा, चालक गिरफ्तार 

एएम नाथ। मंड़ी ;   हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसा जिले के सराज क्षेत्र के बालीचौकी जीरो प्वाइंट पर घटित हुआ। जहां पर एक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुजानपुर से नवनिर्वाचित विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने की विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से शिष्टाचार भेंट

एएम नाथ। शिमला :  हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।  कैप्टन रणजीत सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मूकबधिर महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के आरोप – मुख्याध्यापक और चौकीदार को गिरफ्तार

सिरमौर :  सिरमौर जिले की एक पाठशाला में मूकबधिर महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में मुख्याध्यापक और चौकीदार को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार घटना बीते फरवरी की है।  पीड़िता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

महाराष्ट्र में विकास, सुशासन और सशक्त नेतृत्व के भरोसे की हुई जीत : जयराम ठाकुर

भाजपा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महायुति पर विश्वास जताने के लिए देश का आभार एएम नाथ। शिमला :  महाराष्ट्र में विकास, सुशासन और सशक्त नेतृत्व के भरोसे की जीत हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता...
Translate »
error: Content is protected !!