बैजनाथ, 28 जुलाई :- मुख्य संसदीय सचिव (कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज,) किशोरी लाल ने कहा कि भारी वर्षा के कारण बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र सड़कों, भवनों, पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं, विद्युत, कृषि और बागवानी क्षेत्र में 55 करोड़ 75 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है।
मुख्य संसदीय सचिव ने शुक्रवार को बीडीओ कार्यालय के सभागार में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिये सभी विभागों के अधिकारियों से बैठक की । उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल और छोटा भंगाल क्षेत्रों में भी व्यापक नुकसान हुआ है।
किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमण्डल के अपने सहयोगियों, प्रदेश के कर्मठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जन-जन के सहयोग से इस संकट काल में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित बनाकर प्रभावितों को अविलम्ब राहत पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि जनजीवन को पटरी पर लाने के लिये आपदा में प्रदेश सरकार त्रि-स्तरीय राहत प्रदान करने के लिए कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से बैजनाथ उपमंडल में कृषि क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ रुपये का नुकसान है। उद्यान विभाग में लगभग 9 लाख रुपये से अधिक की फलों की फसल प्रभावित हुई है।
सीपीएस ने कहा कि बैजनाथ उपमंडल में लोक निर्माण विभाग को अभी तक 9 करोड़ 66 लाख रुपये से अधिक, जल शक्ति विभाग को 17 करोड़ 55 लाख रूपये से अधिक, विद्युत बोर्ड का लगभग 59, लाख रुपये और बरोट सब डिवीजन का लगभग 7 लाख से अधिक नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड तथा अन्य सम्बद्ध विभागों की क्षतिग्रस्त योजनाओं को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर प्रभावित लोगों को समयबद्ध सहायता सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य में आपदाओं से अधिक प्रभावी तरीके से निपटने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है।
उन्होंने ने कहा कि प्राकृतिक आपदा का समय एवं स्थान कभी निश्चित नहीं होता, परंतु एकजुट होकर ही आपदाओं से सफलतापूर्वक उभरा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी संकट की घड़ी में प्रभावितों तक सहायता पहुंचाने के लिए ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं और प्रभावितों को समयबद्ध राहत राशि पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों, बागवानों, छात्रों एवं रोगियों की सुविधा के लिए क्षतिग्रस्त मार्गों को तुरंत बहाल करें। उन्होंने लो वोल्टेज समस्या के निवारण के लिए विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बाधित सिंचाई और जलापूर्ति योजनाओं को शीघ्र सुचारू करने और इस सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने एसडीएम बैजनाथ और राजस्व विभाग के अधिकारियों को वर्षा के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को बरसात में होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी बैजनाथ को मनरेगा के माध्यम से मुरम्मत एवं अन्य कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त मुख्य संसदीय सचिव ने 1करोड़ 25 लाख की लागत से बने लोक निर्माण विभाग कर्मचारी आवास श्रेणी -2 का का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पैराग्लाइडिंग ऐजोकेशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा , बैजनाथ नगर पंचायत की अध्यक्ष कांता देवी , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वरिंदर जम्बाल, यूबा कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र राओ, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जमुना गोयल ,डीएस पी बैजनाथ पूर्ण चन्द , तहसीलदार मुलथान पूर्ण चन्द कौंडल , खण्ड चिकित्सा अधिकारी महाकाल दिलावर सिंह , खण्ड विकास अधिकारी बैजनाथ राकेश पटियाल ,खण्ड विकास अधिकारी लंबागांव सिकंदर सिंह ,खंड विकास अधिकारी पंचरुखी सीखा ,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव सूद ,अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग दिनेश कपूर , महासचिव ब्लॉक कांग्रेस राजेंद्र ठाकुर, जमुना गोयल, पृथी करोटी ,शशी राणा, विनोद राणा, विकाश राणा, अमर राणा, राजकुमार , महिंदर डोहरी, शलभ अवस्थी , भमो देवी, चंद्रा कुमारी , विद्युत बोर्ड तथा कृषि एवं बागवानी विभागों सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी ब गणमान्य लोग उपस्थित रहे।