हिमाचल में एक जून को होगा लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
7,990 मतदान केंद्र बनाए, 1950 पर करें चुनाव सम्बंधी शिकायत : मनीष गर्ग
कहा, चंबा के एहल्मी और भटियात के चक्की मतदान केंद्र का सफर 13 किलो मीटर पैदल तय करना होगा
एएम नाथ। शिमला :
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि हिमाचल प्रदेश में 7 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।
प्रदेश में 14 मई नामांकन भरने की आखिरी तिथि होगी। 17 मई को हिमाचल प्रदेश में नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि होगी। वहीं 1 जून को हिमाचल प्रदेश में मतदान होगा।
वही 4 जून को देशभर में एक साथ चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए 7 990 मतदान केन्द्र चिन्हित कर लिए गए हैं जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले 267 मतदान केंद्र बढ़े हैं।
वहीं प्रदेश में 1 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा भी मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। अभी तक 55,72,740 मतदाता रजिस्टर किए हैं जिनके बढ़ने की संभावना है। 65682 सर्विस वोटर हैं जेंडर ratio 979 हैं जो कि देश की तुलना में बहुत अच्छी है।
प्रदेश में 56320 पीडब्ल्यूडी वोटर और 85 वर्ष से अधिक आयु के 60995 मतदाता है। मतदाता आचार संहिता की उलंघाना से संबंधित शिकायते 1950 टॉल फ्री नम्बर से दे सकते हैं। निष्पक्ष चुनाव करवाना चुनाव आयोग का ध्येय है ।
प्रदेश में पहली बार मतदान करने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 38 हज़ार 918 है जो कुल मतदाताओं का 2.5 प्रतिशत है। प्रदेश में 231 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है।
मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश में 50 हज़ार के लगभग चुनाव कर्मी तैनात किए जाएंगे।
उन्होंने कहा की प्रदेश में अभी तक 425 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. हालांकि यह प्रक्रिया आखिरी वक्त तक चलेगी ऐसे में इन मतदान केदो पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए जाएंगे।
वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक वर्तमान चुनाव के दौरान प्रति संसदीय क्षेत्र 95 लाख़ प्रति संसदीय क्षेत्र खर्च की सीमा है. पिछले चुनाव में यह सीमा 70 लाख प्रति संसदीय क्षेत्र थी।
प्रदेश मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश में विश्व के सबसे उंचे मतदान केंद्र पर भी मतदान होगा। 15 हज़ार 256 फीट की उंचाई पर टशीगंग मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा जो विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है।
इसके अलावा चंबा के एहल्मी और भटियात के चक्की मतदान केंद्र का सफर 13 किलो मीटर की पैदल यात्रा के बाद तय करना होगा। वहीं फतेहपुर के सतकुटेड़ा में नाव से पहुंचना पड़ता है।