चंडीगढ़ : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में ग्रुप बी और सी के पदों पर सीधी भर्ती होगी। पीजीआई चंडीगढ़ ने इस भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। चार अक्टूबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 1500 रुपये और एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस आवेदक को 1200 रुपये फीस देनी होगी। दिव्यांगों को फार्म भरने पर कोई फीस नहीं देनी होगी।
AIMS बिलासपुर में जिन 62 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, उनमें सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महिलाओं के लिए 45 पदों पर और पुरुषों के लिए 12 पदों पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके अलावा मेडिकल सोशल वर्कर के लिए एक पद पर, हास्टल वार्ड और कैशियर के दो-दो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य नियमों के लिए आवेदक पीजीआइ चंडीगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इन 62 पदों पर भर्ती के लिए छह जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें अंबाला, बठिंडा, बिलासपुर, चंडीगढ़, मोहाली, देहरादून, दिल्ली और एनसीआर शामिल है। इन पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन कंप्यूटर टेस्ट होगा। कंप्यूटर टेस्ट की जानकारी आवेदकों के फार्म भरते समय दी गई ई मेल आइडी व अन्य संपर्क नंबरों पर दी जाएगी।