मेरे ऊपर सिर्फ अमृतसर की जनता का एहसान, किसी नेता का नहीं : कुंवर विजय प्रताप

by

अमृतसर, 3 जुलाई । आम आदमी पार्टी (आप) ने अमृतसर नॉर्थ से विधायक और पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया। उनके निलंबन के बाद पहली बार कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने अमृतसर में कुंवर विजय प्रताप सिंह से मुलाकात की और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा।

दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।

कुंवर विजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी खैरा से यह मुलाकात पूरी तरह निजी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अब तक पार्टी से निष्कासन संबंधित कोई आधिकारिक नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं अमृतसर नॉर्थ की जनता द्वारा चुना गया हूं और मुझे किसी नेता के नाम पर वोट नहीं मिले। मेरे ऊपर केवल जनता का एहसान है, किसी नेता का नहीं।

वहीं, कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से निकाला गया, वो इस बात के संकेत हैं कि आम आदमी पार्टी अब उन लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकती, जो सच बोलते हैं और पंजाब के मुद्दों पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल तानाशाह बन चुके हैं और उनकी पार्टी लोकतंत्र से बहुत दूर जा चुकी है।

उन्होंने भ्रष्टाचार केस में बर्खास्त पूर्व मंत्री विजय सिंगला का हवाला देते हुए कहा कि जिसे भ्रष्टाचार के आरोप में निकाला गया, उनके खिलाफ तीन साल में कोई चालान पेश नहीं हुआ, उल्टा उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया गया। यह दोहरा रवैया आम आदमी पार्टी की गिरती साख को दिखाता है। खैरा ने कुलदीप सिंह धालीवाल पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे मंत्री बनने के लायक ही नहीं थे और उन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दुश्मन देश से आया शिकारी बाज : पंख में GPS, पांव में छल्ला – BSF ने बाज को पुलिस को सुपुर्द कर, शुरू कर दी जाँच

जैसलमेर :  भारत-पाकिस्तान सीमा स्थित शाहगढ़ इलाके में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स  ने एक पाकिस्तानी बाज को दबोचा था। डीएनपी के रेस्क्यू सेंटर में उसने दम तोड़ दिया।  बाज की मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी ने हिमाचल में किया टॉप, पिता चलाते हैं छोटी से दुकान

12वीं में प्रदेश भर में कुल 41 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, टॉपर्स में 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल एएम नाथ। धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आज यानि सोमवार को 12वीं कक्षा...
article-image
पंजाब

राजा अंबरसरिया गिरफ्तार : 400 ग्राम हैरोइन सहित अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद

जालंधर : देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल करते हुए हाईवे लुटेरा गैंग के मुखिया राजा अंबरसरिया को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 400 ग्राम हैरोइन, एक...
Translate »
error: Content is protected !!