गढ़शंकर, 13 जुलाई : सैला खुर्द पुलिस चौकी में एक शिकायत के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए चौकी में हाजर होकर अपना पक्ष रखने के लिए परवाना नोट करवाने गए दो पुलिस कर्मचारियों पर गए परिवार की महिलाओं व अन्य सदस्यों ने ईंटों से हमला किया और तलवारें लेकर पीछे भागे। लेकिन पुलिस कर्मचारी बाल बाल बच निकले। इस दौरान गांव की सरपंच व एक पंच भी वहां पर मौजूद थे। गढ़शंकर थाने में चार लोगों मनप्रीत सिंह पुत्र जुझार सिंह, जुझार सिंह पुत्र मंगल सिंह, हरजिंदर कौर पत्नी जुझार सिंह और मनप्रीत सिंह की पत्नी के खिलाफ धारा 132,221 बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीनियर कांस्टेबल लखवीर लाल ने बताया कि 12 जुलाई को डीएसपी गढ़शंकर द्वारा एक शिकायत के संबंध में मनप्रीत सिंह पुत्र जुझार सिंह, जुझार सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी देनोवाल खुर्द को सरपंच रमा कांता और एक पंच नरिंदर सिंह की उपस्थिति में पुलिस चौकी में हाजर होकर अपना पक्ष रखने के लिए परवाना नोट कराने के लिए अपने सीनियर सिपाही गुरविंदर भाटिया के साथ गए थे। उन्होंने बताया कि जब वह उपरोक्त के घर गए तो मैं गेट बंद होने के कारण पिछली साइड तो छोटे गेट के रस्ते घर के अंदर गए तो आवाज लगाकर परवाना नोट करवाने की बात कही तो हरजिंदर कौर पत्नी जुझार सिंह और मनप्रीत सिंह की पत्नी ने छत पर खड़े होकर जान से मारने की नीयत से हम पर ईंटें फेंकने लगी और फिर जुझार सिंह व उसके बेटे करन सिंह ने भी ईटें मारनी शुरू दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद वे गेट के बाहर निकलने पर जुझार सिंह ,मनप्रीत सिंह तलवारें लेकर, दोनों महिलाएं डंडे लेकर और करन ईटें लेकर पीछे भागे। हम बमुश्किल वहां से जान बचाकर भागने में सफल हुए।
एसएचओ जयपाल : पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हमला करने वालों के घर पर रेड की थी लेकिन सभी आरोपी फरार हो चुके थे। शीध्र ही सभी आरोपी पकड़ लिए जाएगे।
पूर्व सरपंच व नंबरदार जतिंदर ज्योति : अपनी ड्यूटी करने आए पुलिस कर्मचारियों पर हमला करना गलत है। पुलिस को इस तरह के लोगों के खिलाफ कड़ी करवाई करनी चाहिए ताकि कोई गलत ब्यक्ति पुलिस कर्मचारियों पर हमला न करे।
फोटो : पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने की तस्वीरें