एएम नाथ। चम्बा : राजकीय महाविद्यालय सलूणी (जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए पैरेंट्स-टीचर्स एसोसिएशन (पीटीए) के गठन की घोषणा की गई है। इस संबंध में सामान्य बैठक का आयोजन 13 अगस्त 2025 को प्रातः 11:30 बजे महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बैठक का उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है, ताकि विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रमीय विकास को सुदृढ़ किया जा सके। बैठक में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों/संरक्षकों तथा शिक्षकों को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
बैठक के मुख्य बिंदुओं में शामिल हैं। पीटीए की भूमिका एवं उद्देश्य का परिचय, शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में अभिभावक-शिक्षक सहभागिता पर चर्चा, पीटीए पदाधिकारियों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष आदि) का चुनाव व अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहिंदर सिंह सलारिया ने सभी अभिभावकों/संरक्षकों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे विद्यार्थियों की समग्र प्रगति में अभिभावक-शिक्षक सहभागिता को सशक्त बनाया जा सके।
किसी भी जानकारी हेतु अभिभावक महाविद्यालय कार्यालय में कार्य समय के दौरान संपर्क कर सकते हैं।