बहुत हुई नेतागिरी, अब 5 करोड़ दो या मरने के लिए रहो तैयार…..पूर्व DUSU प्रेसिडेंट रौनक खत्री को रोहित गोदारा की धमकी

by

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री से गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पैसे न देने पर रौनक को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, रौनक को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आने लगे। जवाब न देने पर ऑडियो कॉल भी की जा रही थीं। जब रौनक ने फोन नहीं उठाया, तो उसे और धमकियाँ मिलने लगीं।

इन मैसेज की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। पुलिस फिलहाल जाँच कर रही है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह वाकई गोदारा गैंग की करतूत है या कुछ और। मैसेज में लिखा था- रौनक खत्री, बहुत हो गई नेतागिरी। 5 करोड़ देने की तैयारी करो। या मरने के लिए तैयार रहो। जवाब न मिलने पर मैसेज में लिखा था- फोन कब उठेगा? अब देखते हैं गोली कैसे चलेगी। 5 करोड़ से कम में समझौता नहीं हो सकता।

रौनक खत्री यानी डीयू के मटका मैन

रौनक खत्री को दिल्ली विश्वविद्यालय का मटका मैन कहा जाता है। कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के सदस्य रौनक 2024-2025 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष रहे। पूर्व अध्यक्ष के रूप में, वे आज भी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन उनका कार्यकाल कई विवादों से घिरा रहा। वहीं, 1949 में गठित दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन डूसू के अध्यक्ष रहे रौनक छात्र कल्याण की राजनीति करते हैं।

2024 में छात्र संगठन में शामिल हुए

दिल्ली के नरेला इलाके में जन्मे रौनक अगस्त 2024 में एनएसयूआई में शामिल हुए और सितंबर 2024 में छात्र संघ चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने। उन्हें 20207 वोट मिले और उन्होंने एबीवीपी उम्मीदवार को 1300 वोटों से हराया। एनएसयूआई ने डूसू को हराकर 7 साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में वापसी की। पौने दो लाख छात्रों ने मतदान किया था। रौनक को परिसर में पानी के मटके से जुड़ी पानी की समस्या के समाधान के लिए मटका मैन नाम दिया गया था।

विवादों से पुराना नाता रहा है।

बता दें कि मार्च 2025 में रौनक खत्री की SRCC के प्रोफेसरों से झड़प हो गई थी। प्रोफेसरों ने रौनक पर बदसलूकी का आरोप लगाया था और उन्हें जोकर कहा था। सितंबर 2025 में DUSU चुनाव के दौरान ABVP ने रौनक पर किरोड़ीमल कॉलेज में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था। इस हमले में कई छात्र घायल हुए थे, लेकिन रौनक ने हमले के आरोपों से इनकार किया और ABVP पर EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। सितंबर 2025 में ही रौनक ने DUSU चुनाव में वोट चोरी का दावा करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एक डॉक्टर : 30 लाख कमाई और इनकम 14 सालों में 4.2 करोड़ के बजाय 20 करोड़ रुपये मिली : एसीबी ने डॉक्टर से बैंक से डिटेल मांगी

 झुंझुनूं  : राजस्थान के झुंझुनूं में एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले पर बड़ी कार्रवाई की। एमएमएस मेडिकल कॉलेज के ऑफिसर डॉ. रंजन लांबा के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नंबरदारी पर भी भारी व्यवस्था परिवर्तन, 10 महीने से नहीं दिया वेतन – स्टाइपेंड की राह देख रहे हैं इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष ने दी हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने नंबरदारों को...
article-image
पंजाब

ठेकेदार कुलभूषण शोरी के नेतृत्व में लंगर समिति ने डीएसपी नरिंदर सिंह औजला से मुलाकात की

गढ़शंकर : श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा क्षेत्र की संगत के सहयोग से श्री अमरनाथ की यात्रा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर जाने वाली संगत तथा सामान्य लोगों के लिए लगाया...
Translate »
error: Content is protected !!