विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा
एएम नाथ। नूरपुर : उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज नागबाड़ी स्थित प्राचीन नाग मंदिर जठेरे पठानिया में पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रणवीर सिंह निक्का भी उनके साथ उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के उपरांत स्थानीय लोगों ने उपमुख्य सचेतक के समक्ष यह मांग रखी कि फोर लेन निर्माण कार्य के कारण मंदिर तक पहुँचने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस पर उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए आश्वासन दिया कि मंदिर तक सुरक्षित और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अंडरपास या फुटओवर ब्रिज निर्माण की संभावनाएँ तलाशने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।

मंदिर में आवश्यक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को देखते हुए उन्होंने मंदिर कमेटी को 5 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि यह राशि मंदिर परिसर में आवश्यक मरम्मत, सौंदर्यीकरण तथा अन्य विकास कार्यों में उपयोग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि मंदिर केवल आस्था के केंद्र नहीं हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत के महत्वपूर्ण प्रतीक भी हैं।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
