एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) ने अपने कर्मचारियों को लंबे समय से लंबित वेतन एरियर के भुगतान को लेकर अहम आदेश जारी किया है। बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी कार्यालय आदेश के अनुसार वेतन संशोधन के तहत बनने वाले कुल एरियर का 50 फीसदी हिस्सा तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों को दिया जाएगा।
यह आदेश 8 जुलाई 2022 को जारी पहले के कार्यालय आदेश की निरंतरता में जारी किया गया है। बोर्ड प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि यह एरियर 1 जनवरी 2016 से 12 अप्रैल 2022 की अवधि के लिए वेतन बैंड में किए गए संशोधन के कारण बना है। अब इस कुल बकाया राशि का आधा हिस्सा कर्मचारियों को तुरंत जारी किया जाएगा। हालांकि, एरियर से जुड़े अन्य नियम और शर्तें पहले की तरह ही लागू रहेंगी और उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एचपीएसईबीएल प्रबंधन के इस फैसले से बोर्ड के हजारों कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय से वेतन एरियर के भुगतान का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड का कहना है कि शेष एरियर के भुगतान को लेकर पहले से तय शर्तों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
