बद्दी, 13 जनवरी (तारा) : बद्दी विश्वविद्यालय में लोहड़ी का पावन पर्व पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर के सलाहकार प्रो. डॉ. टी. आर. भारद्वाज, गवर्निंग बॉडी, श्री गौरव राम झुनझुनवाला, कुलसचिव प्रो. डॉ. खुशमीत कुमार सहित सभी डीन, विभागाध्यक्ष (एचओडीज) एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें सभी गणमान्य अतिथियों ने तिल, रेवड़ी और मूंगफली अर्पित कर समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर प्रो. डॉ. टी. आर. भारद्वाज ने लोहड़ी के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व एकता, भाईचारे और नई ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गवर्निंग बॉडी के सदस्य गौरव राम झुनझुनवाला और कुलसचिव प्रो. (डॉ.) खुशमीत कुमार ने भी सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं और इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को संस्थान में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक गीत-संगीत और आपसी मेलजोल ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। लोहड़ी समारोह ने विश्वविद्यालय परिवार को एकजुट करने और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
