जालंधर। चाइना डोर से गले पर गहरे घाव होने से नाबालिग रुद्रवीर को उस समय गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पतंग उड़ाते दौरान रुद्रवीर को चाइना डोर से उसके गले में गहरे घाव होने से सांस की नली के खतरा होने के कारण जिससे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर टीम ने तत्काल युवक की जांच की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिना देरी किए उसे ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया। डॉ. राजीव सूद, एनेस्थेटिस्ट एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की विशेष टीम की निगरानी में युवक की सर्जरी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार मरीज को बचाने के लिए सभी अत्याधुनिक जीवनरक्षक उपाय अपनाए जा रहे हैं और उसकी लगातार कड़ी निगरानी की जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। मरीज की हालत में बदलाव के आधार पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है कि नाबालिग को चाइना डोर कहां से मिली।
