हरदासपुर चौक पार्क व राजस्व कलोनी में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश
एएम नाथ। चम्बा उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज हरदासपुर चौक पर विकसित किए जा रहे पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्क में सोलर लाइट, आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए चारों ओर सुरक्षा दीवार और गेट लगाने के दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि पार्क में घूमने के लिए एक्वा प्रेशर पाथ भी बनाया जाएगा और पार्क की दीवारों पर स्वच्छता का सन्देश देती चित्र कला अंकित की जाएगी।
इस दौरान उपायुक्त ने हरदासपुर स्थित राजस्व कलोनी परिसर में चल रहे रख रखाव कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने परिसर में विशेष रूप से अपशिष्ट जल निकासी कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य को गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में आवारा पशुओं की रोक थाम के लिए चारों ओर सुरक्षा दीवार तथा गेट बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कलोनी व स्थानीय लोगों के लिए बने साझा गेट का स्थान बदलने के निर्देश दिए, ताकि दोनों की प्रवेश व्यवस्था अलग-अलग हो सके। उपायुक्त ने राजस्व कलोनी परिसर में रह रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और समय समय पर परिसर की साफ सफाई करते रहने का सुझाव भी दिया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक अभियंता डीआरडीए उपेंद्र शर्मा, अर्थशास्त्री डीआरडीए विनोद कुमार, ज़िला नाजर प्रवीण मेहता, उपायुक्त के निजी सहायक जोगिंदर पाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
