हिमाचल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को 61–24 से हराया : हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 63–18 से किया पराजित

by

69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया

बीबीएन, 20 जनवरी (तारा) : 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों के अंतर्गत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूल मुकाबलों में विभिन्न राज्यों की टीमों के बीच जोरदार और रोमांचक मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया।
दिन के पहले मुकाबले में हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 63–18 से पराजित किया। वहीं केरल ने कड़े संघर्ष में कर्नाटक को 25–24 से हराया।
एकतरफा मुकाबले में तमिलनाडु ने सी आईएससीई को 72–15 से मात दी, जबकि हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को 61–24 से पराजित किया।
अन्य मुकाबलों में मध्य प्रदेश ने झारखंड को 49–27 से हराया, जबकि छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 33–28 से शिकस्त दी।
रोमांचक मुकाबले में नवोदय विद्यालय समिति ने सी बी एस ई (डब्ल्यू एस ओ ) को 32–26 से हराया। वहीं आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को 38–33 से पराजित किया तथा असम ने विद्या भारती को 37–30 से शिकस्त दी।
गुजरात ने सी बीएसई को 34–27 से पराजित किया। उत्तराखंड ने जम्मू-कश्मीर को 45–20 से हराया। उत्तर प्रदेश ने बिहार को 35–30 से पराजित किया। हरियाणा ने ओडिशा को 68–13 से हराया। पंजाब ने चंडीगढ़ को 63–33 से पराजित किया। महाराष्ट्र ने सी आईएससीई को 57–18 से हराया। दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 55-23 से हराया। कर्नाटक ने सी बी एसई डब्ल्यूएसओ को 43-32 से पराजित किया। उत्तराखंड ने तेलंगाना को 38-31 से हराया I
प्रतियोगिता के दौरान प्रातः सत्र में समाजसेवी अजीत पाल जैन ने कार्यक्रम में शिरकत की।
वहीं सांयकालीन सत्र में, समाजसेवी गुरचरण सिंह चन्नी, बग्गा राम (एम.डी., साईं राम स्कूल), समाजसेवी जसबीर सिंह, डॉ. प्रदीप, समाजसेवी सुखविंदर सिंह, जगतार सिंह, डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर, हेमराज चंद ठाकुर (पूर्व जिला परिषद सदस्य), पृथ्वी राणा (दभोटा), भूपेंद्र राणा (दभोटा) तथा अवतार सिंह सैनी, महेश गौतम, पार्षद वार्ड -6, ने प्रतियोगिता में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के उपरांत शाम के समय एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने समूचे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, समूह नृत्य, देशभक्ति गीत, पारंपरिक संगीत एवं सांस्कृतिक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपराओं एवं सांस्कृतिक विरासत की सजीव झलक प्रस्तुत की गई। रंगारंग प्रस्तुतियों ने अतिथियों और दर्शकों से खूब सराहना बटोरी।
आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि प्रतियोगिता शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से जारी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पुरानी पेंशन बहाली की ओर सुक्खू सरकार ने बड़ा कदम : 1 अप्रैल से एनपीएस का शेयर नहीं कटेगा

शिमला : प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों का एक अप्रैल से नेशनल पेंशन सिस्टम का शेयर नहीं कटेगा। गत सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक में हुए इस फैसले की सोमवार को वित्त विभाग ने अधिसूचना...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से की मुलाकात : 70 से 100 फीसदी घायल होने वाले जवानों को 20 लाख की जगह 40 लाख रुपये की सहायता का किया एलान

अमृतसर : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा...
article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी के प्रयासों से ढाडा कलां चोअ की क्रॉसिंग पर बनेगा हाई लेवल ब्रिज

गढ़शंकर :  श्री आनंदपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के प्रयासों से जिला होशियारपुर के सब डिवीजन गढ़शंकर में पड़ते गांव ढाडा कलां व ढाडा खुर्द की लिंक सड़क को क्रॉस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 43 लाख से नवनिर्मित पंचायत भवन जन्द्रोग का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 सड़क परियोजनाएं अनुमोदन के लिए प्रेषित राज्य सरकार अपने संसाधनों से आपदा प्रभावित लोगों की कर रही सहायता प्रदेश सरकार को अब तक नहीं मिली प्रधानमंत्री द्वारा...
Translate »
error: Content is protected !!