पुलिस थाने में लड्डू बंटे, पति पत्नी ने एक दूसरे को पहनाई बरमाला, एसएचओ ने दिया शगुन, पति पत्नी मे एसएचओ मीना कुमारी ने 4 घंटे में करवाया समझौता, एक साल से चल रहा था दौनो में झगड़ा

by

एक वर्ष से चल रहा था झगड़ा,  पहली ही कोंस्लिंग में विवाद खत्म किया।
मोनिका भारद्वाज (माहिलपुर ) शादी के बाद अक्सर पति पत्नी के आपसी रिस्ते खराब होना तो आम बात होती जा रही है छोटी-छोटी बातों पर घर की बात थाने तक पहुँचने में समय नही लगता है। यही कारण है कि बात तलाक तक आ जाती है लेकिन महिला थानों में परिवार परामर्श के माध्यम से पत्नी-पत्नी को समझाया जाता है और बिना किसी झगड़े के साथ रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। दोनों पक्षो की रजामंदी से थाने से ही विदाई कर दी जाती है। ऐसा ही एक मामला चब्बेवाल महिला थाने में आया यहां उनकी पहली ही तारीख में उनका विवाद निपटा कर शिकायतकर्ता महिला को उसके पति के साथ विदा कर दिया गया जिसकी इलाके व सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर महिला पुलिस प्रभारी की प्रशंसा हो रही है। चब्बेवाल महिला पुलिस थाना प्रभारी मीना कुमारी ने बताया कि प्रीति रानी पुत्री सुरिंदर पाल वासी बोड़ा थाना गढ़शंकर ने एसएसपी होशियारपुर को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी शादी तीन वर्ष पहले राकेश कुमार पुत्र महिंदर पाल वासी बाड़ी खड़ थाना हरियाणा होशियारपुर के साथ हुई थी और शादी के समय उनके घरवालों ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था लेकिन पिछले एक वर्ष से उसका पति उसके साथ मारपीट व कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करता था। प्रीति रानी ने बताया कि उसके एक बेटा है जोकि तीन वर्ष का है। उन्होंने एसएसपी होशियारपुर से गुहार लगाई थी कि उसे न्याय की मांग की थी उन्होंने बताया कि इस शिकायतपर सुनवाई के लिए चब्बेवाल महिला थाने को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोनो पक्षो को इस संबंध में बुलाया गया था यहां तीन चार घँटे की जदोजहद के बाद प्रीति रानी व राकेश कुमार अपने झगड़े को सुलझाने के लिए तैयार हो गए तो फूल मालाएं मंगवाई गई। पति पत्नी ने एक दूसरे को पहनाई फिर से बरमाला। जिसके बाद दोनों को  थाने से विदा किया गया। वही राकेश कुमार व प्रीति रानी ने अपने दरम्यान कोई भी विवाद न आने देने का संकल्प लिया गया। इस दौरान महिला थाना प्रभारी द्वारा दोनो पक्षो के लोगों को लड्डू बांटे व प्रीति व राकेश कुमार को अपनी जेब से शुगन भी दिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया व हस्ताक्षर भाजपा ने जसवां प्रागपुर में अभियान भी चलाया

जसवां कोटला: भाजपा के जसवां प्रागपुर से विधायक एवम पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुक्खू सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। बिक्रम सिंह ठाकुर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रावमावि परछोड़ में स्कूली छात्रों की जोनल खेल कूद प्रतियोगिताएं संपन्न : अनुशासित और प्रतिस्पर्धात्मक जीवन के लिए खेलों का विशेष महत्व : कुलदीप सिंह पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नवाजे विजेता खिलाड़ी एएम नाथ। (चुवाड़ी) चम्बा  :    अनुशासित और प्रतिस्पर्धात्मक जीवन के लिए खेलों का विशेष महत्व है जिससे व्यक्ति भविष्य जीवन में वांछित लक्ष्य को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा के आसपास ने हो कोई अनधिकृत निर्माण – उपायुक्त*

उपायुक्त ने की हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता* शिमला 17 अक्टूबर – उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा के सम्मेलन कक्ष में हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति...
article-image
पंजाब

सोनिया मान को राजासांसी हलका इंचार्ज बनाया : आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 2027 को लेकर को बदलाव शुरू

आम आदमी पार्टी पंजाब के लिए विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारी नियुक्त किए।  आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन के विस्तार पर फोकस किया है। आज 5 हलकों के इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं।...
Translate »
error: Content is protected !!