शिमला : हिमाचल सरकार प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कमी दूर करने के लिए अग्रसर हुई है। जिसके तहत तेल कंपनियों को डीजल व पेट्रोल सप्लाई की डेली रिपोर्ट देने को कहा गया है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के निदेशक के.सी. चमन ने कहा कि सभी पेट्रोलियम कंपनियों को रोजाना स्टाक की समीक्षा करने के साथ-साथ पेट्रोल पंपों पर प्राथमिकता से सप्लाई उपलब्ध करवाने को कहा गया है।
गौरतलब है कि जून माह में छुट्टी होने की वजह से दूसरे राज्यों से बंपर पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए आते हैं और दूसरा यहां पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पेट्रोल व डीजल काफी सस्ता है। जिसके चलते जून माह में पेट्रोल व डीजल की खरीद में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
पेट्रोल डीजल की कमी को लेकर हिमाचल सरकार एक्शन में : तेल कंपनियों को देनी होगी पेट्रोल-डीजल की सप्लाई के डेली रिपोर्ट
Jun 17, 2022