शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री जिंपा ने उठाया बीढ़ा : जन सहयोग से होशियारपुर को बनाया जाएगा सबसे साफ व सुंदर शहर कहा मंत्री जिंपा ने

by

होशियारपुर : 06 अगस्त:
कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने शहर को साफ-सुथरा बनाने की अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि होशियारपुर शहर को जन सहयोग से सबसे साफ व सुंदर शहर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में नगर निगम के साथ-साथ शहर वासियों का सहयोग बहुत जरुरी है। वे आज प्रभात चौक से सफाई अभियान की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम की ओर से शुरु किए गए विशेष सफाई अभियान का आगाज करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री श्री भगवंत सिंह मान की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम व पर्यावरण सरंक्षण के लिए पूरे प्रदेश में अभियान की शुरुआत कर दी गई है और उसी अभियान के अंतर्गत जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए युद्ध स्तर पर जागरुकता अभियान शुरु हो गया है। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से शहर में हर सप्ताह दो से तीन मुख्य सडक़ों को साफ करने का बीढ़ा भी उठाया गया है, जिसमें शहर वासी भी आगे आएं। उन्होंने कहा कि शहर को साफ व सुंदर बनाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, इस लिए वे अपने आस-पास सफाई बनाकर इस अभियान में अपना सहयोग दें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सडक़ों के किनारों को ग्रीन बैल्ट में तब्दील किया जाएगा, जिसमें नगर निगम अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएगा लेकिन शहर वासियों का सहयोग भी बहुत जरुरी है क्योंकि कई स्थानों पर अतिक्रमण किया गया है। इस लिए शहर वासी जागरुक नागरिक होने का सबूत देकर स्वंय अतिक्रमण हटाने में पहल करें ताकि नगर निगम को कोई कड़ी कार्रवाई न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि अपनी आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ पर्यावरण देना हम सभी की जिम्मेदारी है, जिसके लिए ठोस कदम उठाने बहुत जरुरी है।
इस मौके पर नगर निगम फाइनांस कमेटी के चेयरमैन श्री बलविंदर बिंदी, सहायक कमिश्नर श्री संदीप तिवाड़ी, अलग-अलग वार्डों के पार्षद, आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव श्री दिलीप ओहरी, जिला सचिव श्री जसपाल सिंह चेची, सतवंत सिंह सियाण, श्री वरिंदर वैद, श्री सुमेश सोनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कालेज के विद्यार्थियों ने जंगली जीव सेंचुरी व कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा किया।

गढ़शंकर : बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर के लाइफ साइंस विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तखनी रहीमपुर जंगली जीव सैंचुरी होशियारपुर का एक दिवसीय दौरा किया। इस टीम में कालेज के +1,+2 बीएससी, बीएससी,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश में पूजा-अर्चना की : आदि कैलाश में दर्शन और पूजन करने के बाद पीएम मोदी गूंजी पहुंचे और पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाया

उत्तराखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच कर आदि कैलाश में पूजा-अर्चना की, जिसके बाद पीएम मोदी गूंजी पहुंचे। वहीं पीएम मोदी सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में करीब 4,200...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गढ़शंकर के पूर्व विधायक गोल्डी को भोगपुर नगर कौंसिल चुनाव के लिए बनाई सक्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन किया नियुक्त

गढ़शंकर :  पंजाब काग्रेस ने भोगपुर नगर कौसिल के चुनावों के लिए पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी को सक्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया। नगर कौसिल वे चुनावों के लिए काग्रेस पार्टी ने कमर...
article-image
पंजाब

दुनिया को अलविदा कह चुके अपनों को याद में हर वर्ष खूनदान कैंप लगाने चाहिए और पिता की शादी की एनीवर्सरी पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाने  चाहिए – डा. अजय बग्गा

सवेरा द्वारा वर्ष 2024 दौरान राष्टीय एकता के लिए नई किस्म की खूनदान मुहिंम शुरू की जा रही, हर महीने पांच ब्यक्ति पंजाब से दूसरे प्रदेशों में जाएगें खूनदान करने गढ़शंकर : अस्पतालों में...
Translate »
error: Content is protected !!