शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री जिंपा ने उठाया बीढ़ा : जन सहयोग से होशियारपुर को बनाया जाएगा सबसे साफ व सुंदर शहर कहा मंत्री जिंपा ने

by

होशियारपुर : 06 अगस्त:
कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने शहर को साफ-सुथरा बनाने की अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि होशियारपुर शहर को जन सहयोग से सबसे साफ व सुंदर शहर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में नगर निगम के साथ-साथ शहर वासियों का सहयोग बहुत जरुरी है। वे आज प्रभात चौक से सफाई अभियान की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम की ओर से शुरु किए गए विशेष सफाई अभियान का आगाज करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री श्री भगवंत सिंह मान की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम व पर्यावरण सरंक्षण के लिए पूरे प्रदेश में अभियान की शुरुआत कर दी गई है और उसी अभियान के अंतर्गत जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए युद्ध स्तर पर जागरुकता अभियान शुरु हो गया है। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से शहर में हर सप्ताह दो से तीन मुख्य सडक़ों को साफ करने का बीढ़ा भी उठाया गया है, जिसमें शहर वासी भी आगे आएं। उन्होंने कहा कि शहर को साफ व सुंदर बनाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, इस लिए वे अपने आस-पास सफाई बनाकर इस अभियान में अपना सहयोग दें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सडक़ों के किनारों को ग्रीन बैल्ट में तब्दील किया जाएगा, जिसमें नगर निगम अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएगा लेकिन शहर वासियों का सहयोग भी बहुत जरुरी है क्योंकि कई स्थानों पर अतिक्रमण किया गया है। इस लिए शहर वासी जागरुक नागरिक होने का सबूत देकर स्वंय अतिक्रमण हटाने में पहल करें ताकि नगर निगम को कोई कड़ी कार्रवाई न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि अपनी आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ पर्यावरण देना हम सभी की जिम्मेदारी है, जिसके लिए ठोस कदम उठाने बहुत जरुरी है।
इस मौके पर नगर निगम फाइनांस कमेटी के चेयरमैन श्री बलविंदर बिंदी, सहायक कमिश्नर श्री संदीप तिवाड़ी, अलग-अलग वार्डों के पार्षद, आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव श्री दिलीप ओहरी, जिला सचिव श्री जसपाल सिंह चेची, सतवंत सिंह सियाण, श्री वरिंदर वैद, श्री सुमेश सोनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में कैरियर गाइडेंस पर लेक्चर करवाया 

गढ़शंकर, 22 मार्च: गढ़शंकर के बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में आई.क्यू.ए.सी. व कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एक लेक्चर करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता  पूजा शर्मा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल...
article-image
पंजाब

गांव मखसपुर की लड़की कनाडा में लेफ्टिनेंट बनी *क्षेत्र और गांव का नाम रोशन किया गांव पहुंचने पर गांव निवासियों ने किया सम्मानित

क्षेत्र विधायक डाक्टर इशांक कुमार चब्बेवाल दल ने  किया सम्मानित होशियारपुर । दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव मखसपुर की लड़की स्वीटी बागला पुत्री कुलदीप बागला ने कनाडा में मील का पत्थर साबित...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

2 बेटों को पहले हो चुकी थी मौत : गोद ली बेटी ने लगाई अब फांसी, सुसाइड नोट में लिखा डाला अपना दर्द

रोहित जसवाल l अंब(ऊना)  :  18 साल की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का दर्दनाक मामला सामने आया है।  उसे तीन साल की उम्र में गोद लिया था। फांसी के फंदे से लटका देखा तो...
article-image
पंजाब

पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी हुई कार्यशील – प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया पर रहेगी तीखी नजरः कोमल मित्तल

जिला चुनाव अधिकारी ने मीडिया मानिटरिंग सैल का लिया जायजा होशियारपुर, 17 मार्च :  आगामी लोक सभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार गठित की गई जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन...
Translate »
error: Content is protected !!