सुक्खू सरकार को कोर्ट में घसीटने की तैयारी : APMC एक्ट 2005 और लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 यदि लागू नहीं किए गए तो उन्हें मजबूरन कोर्ट का रास्ता पड़ेगा अपनाना हरि चंद रोच ने कहा

by

शिमला: कोटगढ़ हॉर्टीकल्चर एंड एन्वायर्नमेंट सोसायटी ने बागवानी मंत्री को पत्र लिखकर APMC एक्ट 2005 और लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 को उसकी मूल भावना के हिसाब से लागू करने की मांग की है। सोसायटी के अध्यक्ष हरि चंद रोच और यूथ ग्रोवर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इन दोनों एक्ट में बागवानों को कमीशन एजेंट के शोषण से बचाने का प्रावधान है। मगर, आज तक किसी भी सरकार ने इन्हें लागू करने का प्रयास नहीं किया। यही वजह है कि बागवान सरेआम लूटा जा रहा है। हरि चंद रोच ने कहा कि दोनों एक्ट यदि लागू नहीं किए गए तो उन्हें मजबूरन कोर्ट का रास्ता अपनाना पड़ेगा। सेब बागवान सरकार से कुछ नहीं मांग रहा, बल्कि एक्ट लागू करके कानूनी संरक्षण और अल्टरनेटिव मार्केट, फार्म गेट मार्केट, कॉम्पिटिटिव मार्केट, वैल्यू एडिड मार्केट चाहता है, ताकि बागवान अपने उत्पाद बेच सकें।
गौरतलब है कि किसानों-बागवानों को लूट से बचाने के लिए लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 और हिमाचल प्रदेश कृषि एवं उद्यानिकी उपज विपणन (विकास एवं विनियमन) (APMC) एक्ट 2005 बनाया गया है। मगर, इन एक्ट के कई प्रावधान एक से डेढ़ दशक बाद भी लागू नहीं किए गए हैं। इससे मंडियों में बागवान शोषण का शिकार हो रहे हैं। बिचौलिए चांदी कूट रहे हैं।
APMC एक्ट की धारा 39 की उप धारा 19 में किसानों की उपज बिकने के एक दिन के भीतर उन्हें पेमेंट दिए जाने का प्रावधान है। यदि कोई कमीशन एजेंट एक दिन में पेमेंट नहीं करता तो उस सूरत में APMC कमीशन एजेंट की फसल को जब्त करके उसकी ऑक्शन करा सकती है।
उस ऑक्शन में मिलने वाले पैसे का भुगतान किसान को करने का प्रावधान है। सच्चाई यह है कि कई बागवानों को 2 से 3 साल बाद भी बागवानों को पेमेंट नहीं दी जा रही है। APMC एक्ट में 5 से 8 रुपए अधिकतम मजदूरी की दरें तय हैं। वहीं प्रदेश की 90 फीसदी मंडियों में 15 से 25 रुपए प्रति पेटी मजदूरी काटी जाती है। इससे बागवानों की गाढ़ी कमाई का बड़ा हिसा बिचौलिए लूट रहे हैं।
ओपन बोली अनिवार्य : एक्ट की धारा 28(2) में किसानों का हर एक उत्पाद ओपन बोली करके बेचे जाने का प्रावधान है। मगर, राज्य की कई मंडियों में आज भी तोलिए, सेपरेटर और रुमाल के नीचे सेब के भाव किए जाते हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षा मंत्री ने कंडवाड़ी स्कूल में 60 लाख से निर्मित साईंस ब्लाक किया शुभारंभ : कमलेहड़ में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय में छह करोड़ की लागत से बनेगा हाॅस्टल एएम नाथ। पालमपुर 17 मई। प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डबाड़ी में 60 लाख...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हमारे पास 100 करोड़ के सबूत : ईडी की किस दलील पर कोर्ट ने रोकी केजरीवाल की ज़मानत- केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अवधि कोर्ट ने 3 जुलाई तक बढ़ी

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अवधि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 जुलाई तक बढ़ा दी। ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला मुख्यालय एवं उपमण्डल कार्यालयों में बजट भाषण का हुआ लाइव प्रसारण : जिला के सभी अधिकारियों ने बजट भाषण में दिखाई रुचि

शिमला, 17 फरवरी – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट का सीधा प्रसारण जिला शिमला के मुख्यालय एवं उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में सभी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कोटखाई में सब-जज कोर्ट खोलने की घोषणा की – सरकार ने थ्री टेस्ला एमआरआई मशीनों के लिए जारी किए 85 करोड़ रुपए

250 करोड़ रूपए से डबल लेन होगी छैला-कुमारहट्टी सड़क, मुख्यमंत्री ने डीपीआर बनाने के दिए निर्देश एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला जिला के कोटखाई सीएचसी का दर्जा बढ़ाकर...
Translate »
error: Content is protected !!