अमृतसर :अजनाला थाने पर हमला करने वालों की अगुवाई कर रहे खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के जत्थेदार अमृतपाल के 9 साथियों के हथियारों के लाइसेंस पुलिस ने रद्द कर दिए हैं। पंजाब पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अमृतपाल के कुल 10 समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इनमें से 9 के आर्म्स लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं जबकि 10वें साथी का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से बना है। पंजाब पुलिस ने उसका लाइसेंस रद्द करने के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस को लिख दिया है। पंजाब पुलिस के अफसर इस कार्रवाई के बारे में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
पंजाब पुलिस अमृतपाल के इन 9 समर्थकों के खिलाफ और कार्रवाई भी करेगी मगर वह 20 मार्च के बाद होगी। अमृतसर में 15 से 17 मार्च तक एजुकेशन और 19-20 मार्च को लेबर सब्जेक्ट पर G20 देशों के प्रतिनिधि जमा होंगे। पंजाब सरकार उससे पहले अमृतपाल के समर्थकों पर सख्त एक्शन लेने से बच रही है ताकि किसी तरह का विवाद खड़ा न हो। 20 मार्च को सम्मेलन खत्म होने के बाद अमृतपाल के समर्थकों पर शिकंजा कसा जा सकता है।
जिन 9 के रद्द हुए लाइसेंस :
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के जिन 9 साथियों के आर्म्स लाइसेंस रद्द किए हैं उनमें अमृतसर का हरजीत सिंह व बलजिंदर सिंह, कोटकपूरा का राम सिंह बराड़, मोगा का गुरमत सिंह, संगरूर का अवतार सिंह, तरनतारन का वरिंदर सिंह व अमृतपाल, पटियाला का हरप्रीत देवगन और फरीदकोट का गुरभेज सिंह शामिल है। तरनतारन के तलविंदर सिंह का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से बना है इसलिए उस पर रिव्यू करने के लिए संबंधित स्टेट को लिखा गया है।
अमृतपाल के 9 साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द : 20 मार्च के बाद और सख्ती संभव
Mar 07, 2023